मुख्तार के बेटे अब्बास को भी डर, पत्नी ने की मुलाकात

कासगंज जेल में बंद बाहुबली विधायक अब्बास की पत्नी निखत ने ससुर मुख्तार की मौत से एक दिन पहले बृहस्पतिवार को अपने पति से आकर मुलाकात की। करीब तीस मिनट तक वह पति के साथ रहीं और अपनी बातें की। उधर जब मुख्तार की मौत की खबर मिली तो उनका पूरा परिवार अब्बास की पैरोल के लिए इलाहबाद हाईकोर्ट पहुंच गया है।

अब्बास से मुलाकात के दौरान उन्होंने पिता मुख्तार अंसारी की सेहत के बारे में पूछताछ की। घर परिवार के बार में भी जानकारी ली। यह मुलाकात सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुई। मुलाकात के समय जेलर व पांच जेल कर्मी मौजूद रहे। वह कार से पचलाना जिला जेल पहुंची। इस मुलाकात के दौरान निखत की आंखें बार-बार आंसुओं से डबडबा रहीं थीं और वह खुदा से अब्बास की रिहाई की दुआ भी कर रही थीं। वह मुलाकात के दौरान अब्बास को धैर्य भी बंधा रही थीं।

हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद बाहुबली विधायक अब्बास अपना समय किताबें पढ़ने और खुदा की इबादत में बिताता है। इस समय रमजान का महीना चल रहा है। अब्बास ने रोजे रखे हुए हैं और पांचों वख्त की नमाज पढ़ता है। जेल प्रशासन सहरी एवं इफ्तार के समय आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराता है। जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने इन तथ्यों की जानकारी देते हुए बताया कि अब्बास रोजे रख रहा है और अल्लाह की इबादत कर रहा है।