एग्जिट पोल को लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग ने जारी किया नोटिस

भारतीय निर्वाचन आयोग के द्वारा देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिगुल बजा दिया गया है। चुनाव आयोग ने इसी महीने 16 मार्च को तारीखों का एलान किया।
देश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार ने बताया की इस बार देश में आम चुनाव 7 चरणों में कराया जाएगा। वहीं चुनाव के एलान के साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गया। बता दें कि, इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को कराया जाएगा। वहीं चुनाव का रिजल्ट 4 जून को घोषित होगा। इस बीच चुनाव आयोग ने एग्जिट पोल को लेकर वबड़ा फैसला किया।

चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना

चुनाव आयोग ने एग्जिट पोल को लेकर एक अधिसूचना जारी किया। जिसमें 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे से 1 जून को शाम 6.30 बजे के बीच एग्जिट पोल के संचालन, प्रकाशन या प्रचार पर रोक लगा दी है। इस दौरान देश में लोकसभा और चार राज्य विधानसभा चुनावों के लिए वोट डाले जाएंगे। आयोग की तरफ से गुरुवार (28 मार्च) को जारी यह निर्देश स्पष्ट करता है कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के तहत, मतदान बंद होने से पहले 48 घंटे की अवधि के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर जनमत सर्वेक्षण परिणाम या सर्वेक्षण सर्वेक्षण सहित किसी भी चुनाव से संबंधित सामग्री का प्रदर्शन वर्जित है।