कासगंज :अपना दल के जिला अध्यक्ष समीम अहमद अल्वी अनुप्रिया पटेल ने किया बाबा साहब को याद


कासगंज: दिनांक 14 अप्रैल 2024 दिन रविवार समय प्रातः 11:00 बजे स्थान अंबेडकर पार्क सोरों गेट कासगंज पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल (एस)/ केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री भारत सरकार मा0 दीदी अनुप्रिया पटेल जी के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष अपना दल (एस) जनपद कासगंज शमीम अहमद अल्वी के नेतृत्व में अपना दल (एस) कार्यकर्ताओ के साथ संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जयंती के अवसर पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर फूल-माला एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर समानता दिवस के रूप में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई!
तत्पश्चात अध्यक्ष विधानसभा अमांपुर संजय यादव,अध्यक्ष विधानसभा पटियाली अजीज अहमद अंसारी के नेंतृत्व में संयुक्त रूप से ग्राम सुन्नगढ़ी पर बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती अपना दल (एस) पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई! और सरकारी टीचर प्रभाकांत राजपूत को बी0 आर0 अम्बेडकर जी का छवि चित्र भेंट क सम्मानित किया!
तत्पश्चात जिलाध्यक्ष शमीम अहमद अल्वी नें संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी कि जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहेब का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के मऊ में हुआ था! उनके परिवार की जड़े महार जाति से जुड़ी थी! जिसे तब भारत की अछूत जातियों में गिना जाता था! इस वजह से उन्हें अपने जीवन काल में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था! संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी के पास 32 डिग्रियाँ थी और उन्हे 9 भाषाओं का ज्ञान था!
वही अम्बेडकर पार्क सोरों गेट कासगंज पर संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती मनाने वालों में प्रमुख रूप से उपस्थित जिलाध्यक्ष शमीम अहमद अल्वी,जिला उपाध्यक्ष कासगंज राम प्रकाश वर्मा,जिला कोषाध्यक्ष कासगंज सुभाष चंद्र गुप्ता,जिला सचिव कासगंज समसुद्दीन अव्वासी,फकरुद्दीन सैफी,विनोद कुमार शर्मा,जिला कार्यकारिणी सदस्य कासगंज शंकर लाल वर्मा,अजमेरी वारसी, मुशीर अहमद, शेखर राजपूत,राशिद फारूकी,नरेश कुमार मौर्य,किशोरी लाल मौर्य, मुकीम खा,वीरेश प्रताप सिंह राजपूत, राघव यादव, अवनीश राजपूत, राजू,सौरभ यादव, महावीर गौतम, भूप सिह,देवेंद्र गौतम, अजय पाल गौतम, शिवम राजपूत, शशिकांत राजपूत, विवेद राजपूत, बबलू गौतम, अनिल राजपूत, शकील अहमद, मुशीर मालदार,चाॅद मियाॅ,इकरार हुसैन, ताइफ हुसैन,बालकिशन,भोला सहित आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थें!