प्रयागराज जंक्शन से चलेगी कालिंदी एक्सप्रेस, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, रोहतक जाने वालों को मिलेगी राहत

प्रयागराज जंक्शन से कालिंदी एक्सप्रेस का संचालन पांच अगस्त से प्रस्तावित है। जंक्शन से इसकी रवानगी हर रोज दोपहर 3.50 बजे होगी। ट्रेन शाम 6:20-6:30 बजे कानपुर सेंट्रल, शाम 6:43-6:45 बजे कानपुर अनवरगंज और रात 9:50-10:20 बजे फर्रुखाबाद पहुंचेंगी। यह ट्रेन पहले की ही तरह भिवानी जंक्शन सुबह 9:05 बजे पहुंचेगी।

संगम नगरी वालों को रेल प्रशासन कालिंदी एक्सप्रेस का तोहफा देने जा रहा है। इसके संचालन के बाद प्रयागराज से कन्नौज, फर्रुखाबाद, मैनपुरी के रास्ते हरियाणा के भिवानी तक जाने वाले लोगों को सहूलियत होगी। अभी इस ट्रेन का संचालन कानपुर सेंट्रल से भिवानी जंक्शन के बीच हो रहा है।

प्रयागराज जंक्शन से कालिंदी एक्सप्रेस का संचालन पांच अगस्त से प्रस्तावित है। जंक्शन से इसकी रवानगी हर रोज दोपहर 3.50 बजे होगी। ट्रेन शाम 6:20-6:30 बजे कानपुर सेंट्रल, शाम 6:43-6:45 बजे कानपुर अनवरगंज और रात 9:50-10:20 बजे फर्रुखाबाद पहुंचेंगी। यह ट्रेन पहले की ही तरह भिवानी जंक्शन सुबह 9:05 बजे पहुंचेगी।

इसका नया नंबर प्रयागराज से 14117 रहेगा, जबकि भिवानी से कालिंदी एक्सप्रेस का नंबर 14118 होगा। अभी इस ट्रेन का नंबर कानपुर से 14723 एवं भिवानी से 14724 है। खास बात यह है कि कालिंदी में अब पुराने आईसीएफ कोच की जगह नए एलएचबी रैक लगाए जाएंगे। एलएचबी रैक लगने से इसकी स्पीड भी बढ़ेगी। कानपुर से भिवानी के बीच अब कालिंदी एक्सप्रेस 1.10 घंटे का कम समय लेगी।

प्रयागराज से कालिंदी एक्सप्रेस शुरू होने के बाद यहां से पुरानी दिल्ली के लिए यात्रियों को एक और ट्रेन का विकल्प मिल जाएगा। प्रयागराज के बाद इसका ठहराव फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, कानपुर अनवरगंज, कालिनपुर, बिल्हौर, कन्नौज, गुरसहायगंज, कमालगंज, फतेहगढ़, फर्रुखाबाद, निबकारोरी, भोगांव, मैनपुरी, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, टूंडला, अलीगढ़, गाजियाबाद, दिल्ली शाहदरा, दिल्ली जंक्शन, दिल्ली किशनगंज, शकूरबस्ती, बहादुरगढ, साम्पला, रोहतक जंक्शन, लाहली आदि स्टेशन पर रहेगा।

REPORT: YOGESH KUMAR

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ