दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2024 में गुजरात टाइटंस को दूसरी बार हराया

कप्तान ऋषभ पंत और अक्षर पटेल की फिफ्टी के सहारे दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2024 में गुजरात टाइटंस को दूसरी बार हराया। टीम ने मौजूदा सीजन के 40वें मुकाबले में टाइटंस को 4 रन से मात दी। यह दिल्ली की सीजन में चौथी जीत है। इस जीत से दिल्ली 8 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल के छठे नंबर पर आ गई है।
अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। दिल्ली ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 225 रन बनाए। गुजरात 20 ओवर में 8 विकेट पर 220 रन ही बना सकी। ऋषभ पंत प्लेयर ऑफ द मैच रहे। पंत ने 43 बॉल पर 88 रनों की पारी खेली। इतना ही नहीं, दो कैच भी पकड़े।
दिल्ली ने 10वीं बार 200+ का स्कोर डिफेंड किया है। टीम 200+ डिफेंड करते हुए कभी नहीं हारी।
प्लेयर्स परफॉर्मेंस : मिलर का 20 बॉल में अर्धशतक, रसीख को 3 विकेट
DC के कप्तान ऋषभ पंत ने 43 बॉल पर 88 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और 8 छक्के जमाए। जबकि अक्षर पटेल ने 43 बॉल पर 5 चौके और 4 छक्के के सहारे 66 रन की पारी खेली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। ट्रिस्टन स्टब्स ने 7 बॉल पर 26 रन का योगदान दिया। गुजरात के संदीप वॉरियर को 3 विकेट मिले। एक सफलता नूर अहमद के हिस्से आई।
जवाबी पारी में GT के डेविड मिलर (55 रन) और साई सुदर्शन (65 रन) ने अर्धशतक जमाए। मिलर ने 20 बॉल में फिफ्टी पूरी की। ओपनर ऋद्धिमान साहा ने 39 रन का योगदान दिया, जबकि राशिद खान 21 रन बनाकर नाबाद लौटे। रसीख सलाम ने 3 विकेट झटके, जबकि कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले। एनरिक नॉर्त्या, मुकेश कुमार और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला। DC के मैच विनर्स…
मिडिल ओवर में विकेट नहीं निकाल सके गेंदबाज दिल्ली ने पावरप्ले के अंदर तीन विकेट गंवा दिए थे। एक समय टीम का स्कोर 44/3 रहा। लेकिन गुजरात के गेंदबाज मिडिल ओवर्स में दबाव नहीं बना सके। इतना ही नहीं, मिडिल ओवर्स में कोई विकेट नहीं आया। ऐसे में अक्षर और पंत दिल्ली को संभालने में कामयाब हो गए।
पंत-अक्षर की शतकीय साझेदारी 44 पर तीन विकेट गंवाने के बाद अक्षर पटेल और पंत ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों ने 68 बॉल पर 113 रन जोड़े। इस साझेदारी ने दिल्ली के बड़े स्कोर की बुनियाद रखी।
डेथ ओवर्स में खराब गेंदबाजी गुजरात के गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स में खराब गेंदबाजी की। इनमें दिल्ली के बल्लेबाजों ने आखिरी 5 ओवर्स में 143 रन बनाए। पंत और स्टब्स की जोड़ी ने आखिरी 12 बॉल पर 53 रन बनाए। दोनों ने 18 बॉल पर नाबाद 67 रन की पार्टनरशिप की। इस साझेदारी से दिल्ली का स्कोर 224 रन पहुंच गया।
गिल की कप्तानी, वॉरियर से चौथा ओवर नहीं कराया मैच के दौरान शुभमन गिल ने कुछ गलत फैसले लिए। उन्होंने पावरप्ले में तीन विकेट ले चुके संदीप वॉरियर से चौथा ओवर नहीं कराया। इतना ही नहीं, पिछले मैच में प्रभावी गेंदबाजी करने वाले साई किशोर को बॉलिंग नहीं कराई और उन्हें 19वां ओवर थमा दिया।

Leave a Comment