बरेली – आंवला के ग्राम विजय नगला धाम के महंत संदेश गिरी ने की पांच दिवसीय धूनी तपस्या की प्रारंभ।

आंवला तहसील क्षेत्र के गांव विजय नगला धाम में स्थापित गुरु गोरखनाथ जी के दरबार में महंत संदेश गिरी ने 5 दिवसीय धूनी तपस्या प्रारंभ की है। महंत संदेश गिरी ने तपस्या प्रारंभ करने से पहले बाबा योगी विजय देवनाथ जी महाराज से आशीर्वाद लिया। उनके तपस्या प्रारंभ करने के समय दरबार में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। तपस्या पर बैठते ही जय गुरुदेव का उद्घोष गूंज उठा। तपस्या के समय उनके आसपास बड़े-बड़े पांच अग्निकुंड प्रज्वालित हो रहे हैं। उनके बीच बैठकर महंत संदेश गिरी तपस्या कर रहे हैं।जो लगातार 5 दिन तक चलेगी। बातचीत के दौरान महंत संदेश गिरी ने बताया कि यह आश्रम काफी पुराना है। यहां पर उनके पूर्वज मायागिरी ने भी तपस्या और सेवा की थी और आज उन्हीं के आशीर्वाद से वह धाम पर सेवा करते चले आ रहे हैं। आज उन्होंने अपने गुरु के आशीर्वाद से यह तपस्या प्रारंभ की है और आगे बाबा की कृपा रहेगी तो और भी तपस्या की जाएंगी।इसके अलावा उन्होंने बताया कि यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होती है व दुख मुसीबत दूर होते हैं। इस अवसर पर बाबा के दरबार में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु व अन्य लोग उपस्थित रहे। गुरु योगी विजय देवनाथ जी महाराज ने सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया व कार्यक्रम में पत्रकारों का सम्मान भी किया गया।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा