बरेली : जल निगम की घोर लापरवाही टंकी के पानी में आ रहे कीड़े।

बरेली/आंवला – ब्लाक रामनगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरसेर सिकंदरपुर में जल निगम के द्वारा बनी टंकी जिसका चलने का टाइम टेबल सुबह 5 बजे से 12 तक चलती हैं ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह से ही टंकी के पानी में बहुत सारे कीड़े आ रहे हैं इस टंकी के पानी को नहाने पीने पर खाना बनाने में उसे करते हैं जल निगम की घोर लापरवाही के चलते ग्रामीणों का कहना है की जल विभाग हमारे स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है उसे करने से संक्रमित बीमारी फैलने की आशंका है इसे जल्द से जल्द रोका जाए।

ऑपरेटर हरिशंकर वर्मा ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने रोड की मैन लाईन खराब होने के कारण टैंक एक महीने से ओवरलोड हो गया था जिसे आज खाली किया गया है जिन ग्रामीणों के मेरे पास फोन नंबर थे मैंने उनको फोन के द्बारा सूचना दे दी थी कि आज इस पानी को इस्तेमाल न करें यहां टंकी के पानी को शुद्ध रखने के लिए ना कोई अभी केमिकल आ रहा है ना ही दवा।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा