आँवला – एक कहावत है कि उल्टाचोर कोतवाल को ही डांटे एक ऐसा ही मामला बरेली जिले के थाना बिशारतगंज से सामने आया है जहां पर उरमान शाह और नदीम नाम के दो व्यक्ति कस्बे के ही विनोद गोस्वामी के घर जाकर है तीन लाख रुपये की मॉगा करते है क्योंकि इन दोनों को पता होता है कि विनोद ने जल्दी में ही 24 जूलाई को अपना एक पिलाट बेचा हुआ है विनोद गोस्वामी के मना करने पर उरमान शाह और नदीम फिल्मी स्टाईल मे झूठे आरोप में फासने की धमकी देकर चले आते है और कुछ दिन बाद वरिष्ठ अधिकारियों के पास जाकर विनोद गोस्वामी के खिलाफ उरमान शाह ने अपनी पत्नी को आगे करके प्रर्थना पत्र देकर आरोप लगबाता है कि मेरे घर में घुस कर विनोद तीन लाख रुपये की रंगदारी व रुपये ना मिलने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी है बिशारतगंज पुलिस ने अपनी जॉच पडताल मे उरमान शाह की पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपो को गलत वताया इस पर बौखलाई महिला ने पुलिस पर भी पैसे लेने का आरोप लगा दिया जो सरा सर गलत सवित हुआ विनोद गोस्वामी ने बताया कि इससे पहले भी इस उरमान शाह ने मझगवां निवासी अपने भाई रुमाल शाह और बिशारतगंज की बुजुर्ग विधवा महिला नाफिसा पूर्व सभासद एडवोकेट गुलजार हुसैन और अपने पडोसी अवरार हुसैन पर भी अवैध वसूली के फर्जी मुकादमे लिखवा चूका है उरमान शाह बहुत बडा डिफॉल्टर व शतिर किस्म का है बिशारतगंज की एक बैंक से भी यह डिफॉल्टर घोषित है विनोद गोस्वामी ने बताया कि हमने सीऔ ऑवला एसएसपी बरेली और मुख्यमंत्री पोटल पर भी उरमान शाह और नदीम के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए शिकायत की है अब देखना यह है एक डिफॉल्टर जो खुद भी और अपनी पत्नी को भी आगे करके फर्जी मुकादमे लिखवाता है क्या इसपर पुलिस कार्रवाई करपाऐगी या पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिल पाएगा।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा