पठान ने अपने मोहल्ले मेँ रहने वाले एक आदमी को खूब पीटा .. , पढ़िए मजेदार चुटकुले

  1. एक भैंस घबराई हुई जंगल मे भागी जा रही थी

एक चूहे ने पूछा : क्या हुआ बहन कहाँ भागे जा रही हो?

भैंस : जंगल मे पुलिस हाथी पकडने आई हें

चूहा : पर तुम क्यों भाग रहीं हो तुम तो भेंस हो?

भेंस : ये भारत हें भाई !
पकडे गये तो 20 साल तो अदालत मे ये सिद्ध करने मे ही लग जायेंगे कि
“मैं हाथी नही भेंस हूँ ”

“OMG” यह सुन भेंस के साथ चूहा भी भागने लगा

………………………………………………………………………………………………………………………………………….

2. लाश तो जला दी मेरी,
दिल से निकालो तो जानूँ..

आप में था
आप में हूँ
आपमें रहूँगा..

आपका –
रावण

————-

एक फ्लैट में घंटी बजती है और महिला जो घर में अकेली है दरवाज़ा खोलती है …

भिक्षुक:
“माई, भिक्षा दे।”

महिला:
“ले लो, महाराज ..”

भिक्षुक:
“माई … ज़रा यह द्वार पार करके बाहर तो आना।”

वह द्वार पार करके बाहर आती है।

भिक्षुक (उसे पकड़ते हुए ):
“हा .. हा … हा … मैं भिक्षुक नहीं, रावण हूं !”

महिला:
“हा .. हा .. हा … मैं भी सीता नहीं, कामवाली बाई हूँ।”

रावण :
“हा..हा..हा.. सीता का अपहरण करके आज तक पछता रहा हूं,
तुम्हें ले जाऊंगा तो मंदोदरी खुश हो जायेगी। मुझे भी कामवाली बाई की ही ज़रूरत है …”

महिला :
“हा, हा, हा … सीता को ढूंढने सिर्फ राम आऐ थे …
मुझे ले जाओगे तो सारी बिल्डिंग ढूंढते पहुंच जाएगी।

…………………………………………………………………………………………………………………………………………

3. पठान ने अपने मोहल्ले मेँ रहने वाले एक आदमी को खूब पीटा ..

बात पँचायत तक पहुँच गई

पँचायत मेँ पठान से पूछा गया
कि तुमने इस आदमी को क्यों मारा ?

पठान – ये आदमी पुरे मोहल्ले मेँ कहता रहता है
अच्छे काम करो तुम्हेँ जन्नत मिलेगी .

सरपंच – तो ठीक ही तो कहता है ये ..

अब पिटने की बारी सरपँच की थी ..

अब सरपँच को क्योँ मारा ?

पठान ने बताया – ओये “जन्नत” हमारी बेगम का नाम है 

………………………………………………………………………………………………………………………………………..

4.  वकील: “माई लार्ड, कानून की किताब के पेज नंबर 15 के मुताबिक मेरे मुवक्किल को बा-इज्जत बरी किया जाये।

जज: “किताब पेश की जाये।”

किताब पेश की गयी, जज ने पेज नंबर 15 खोला तो उसमें 2000 के 5 नोट थे।

.

जज मुस्कुराते हुए बोला:-
“बहुत खूब!!!! इस तरह के 2 सबूत और पेश किये जाये।””

…………………………………………………………………………………………………………………………………………

5. आज कल तो जनता CBI पर भी विश्वास नहीं करती…

और एक अपन थे
जो “आदा पादा किसने पादा…” से ही
गुनहगार को ढूंढ लिया करते थे ।

………………………………………………………………………………………………………………………………………

 

 

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी  देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।

https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

 

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें ।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en