- लड़की : शो गया मेरा शोना ?
लड़का : हाँ
लड़की : तो फिर reply कैसे किया मेरे शोने ने ?
लड़का : मैं शोने का बाप बोल रहा हूँ.. बहूरानी सो जाओ अब
Exam है कल तेरे शोने का .. अगर फेल हो गया ना तेरा शोना तो मैं तेरे शोने को इतना मारूँगा कि सोने लायक नहीं बचेगा.. समझी
…………………………………………………………………………………………………………………….
2. अंग्रेजी बोलने का भूत जब दिमाग पर
चढ़ता है तो कुछ इस प्रकार का माहौल बन जाता है..
टीचर – कल तुम कोचिंग नहीं आये कहाँ थे.?
स्टुडेंट – वो कल हमारे यहां मंदिर में
ब्युटीफुल ट्रेजडी था ना, इसलिए नहीं आ पाया।
टीचर – ब्युटीफुल ट्रेजडी से मतलब ?
स्टुडेंट – मतलब सुन्दर काण्ड था।
टीचर अभी भी सदमें है…
…………………………………………………………………………………………………………………….
3. सरदार- स्टेशन जाने का कितना लोगे??
रिक्शावाला- 50
सरदार- 20 ले लो..
रिक्शावाला- 20 में कौन ले के जाएगा??
.
सरदार- तुम पीछे बैठो हम लेके जाएगा!!!
……………………………………………………………………………………………………………………
4. बीवी का ख़ौफ़
———–
गाँव में रात को भजन का प्रोग्राम था,
शर्मा जी की बहुत इच्छा थी जाने की पर पत्नी ने मना कर दिया,
“तुम रात को बहुत देर से आओगे, में कब तक जागूँगी?”,
ग्यारह बजे वापस आने का बोल के शर्मा जी चले गये,
भजन संध्या में ऐसे डूब गये के समय का ध्यान ना रहा,
घड़ी में एक बजे का समय देख शर्मा जी की हालत ख़राब हो गयी,
चप्पल हाथ म लिए दौड़ने लगे और हर हर महादेव बोलने लगे,
भजन संध्या में अलौकिक माहौल था तो शिवजी भी वहीं थे,
वो शर्मा जी की सहायता के लिये आये, “बोल भक्त क्या परेशानी है?”
शर्मा जी- आप मेरे साथ मेरे घर तक चलो, में दरवाज़ा खटखटाऊँ तो आप आगे आके सम्भाल लेना, मेरी बीवी आज मुझे छोड़ेगी नही।
शिवजी- वत्स तेरी पत्नी तुझे क्यों मारेगी?
शर्मा जी- प्रभु में बीवी को ग्यारह बजे आने का कह के आया था,
शिवजी- तो अभी कितने बजे है?,
शर्मा जी- प्रभु डेढ़ बजे है,
डेढ़ सुनते ही शिवजी भी भागने लगे,
शर्मा जी – प्रभु क्या हुआ?,
शिवजी दौड़ते दौड़ते बोले, “में ख़ुद साढ़े बारह बजे का बोल के आया था”!!!!
पत्नी मतलब पत्नी..
चाहे किसी की भी हो.!!
…………………………………………………………………………………………………………………..
5. दो दोस्त आपस में बातें कर रहे थे,
पहला :~ भाई ये 14 February को क्या है ?
दूसरा :~ तेरे पास बीबी है या गर्लफ्रेंड ?
पहला :~ बीबी है !
दूसरा :~ तो फिर महा शिवरात्रि है …….!
………………………………………………………………………………………………………………….
अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en