यदि आप हमारे चैनल पर नए आए है तो अभी ऊपर दिए गए पीले रंग के फॉलो बटन को दबाकर हमें फॉलो करे। ताकि आप हमारे सभी लेख पहले पा सके।आज हम आपको नारियल तेल और नींबू के रस को मिलाकर लगाने से हमारे चेहरे पर होने वाले फायदे बता रहे हैं। नारियल तेल मे नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरा स्मूद और ग्लोइंग होता है। वह चेहरे की त्वचा को पोषण मिलता है।
नहाने से 30 मिनट पहले एक कटोरी में 3 चम्मच शुद्ध नारियल तेल में 2 चम्मच ताजे नींबू का रस अच्छी तरह मिला लें और चेहरे पर कॉटन बॉल की सहायता से अच्छे से लगाए। सूखने के बाद स्नान करते वक्त चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इससे चेहरे के दाग धब्बे खत्म होते है। जिनके चेहरे पर दाग धब्बे या चेहरे की स्किन में निखार और ग्लो लाना चाहते हैं। कुछ दिनों में फर्क नजर आने लगेगा और चेहरा में फिर से पहले जैसा खूबसूरत हो जायेगा। यदि आपकी स्किन सेंसिटिव और जलने कटने की परेशानी है तो इसका प्रयोग ना करें और इसके इस्तेमाल के बाद तुरंत धूप में नहीं निकले। 2 या 3 घंटे बाद बाहर निकलना चाहिए।