आजमगढ़ के अहरौला में सपा विधायक रमाकांत यादव का राइट हैंड नकली शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा गया। सपा विधायक रमाकांत का सहयोगी पचीस हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तारथाना-अहरौला अपमिश्रित नकली शराब मामले में गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त, अन्तर्राज्यीय गैंग का सदस्य तथा रमाकान्त यादव का सहयोगी , 25,000 रूपये का इनामिया अभियुक्त रवि कुमार क्षत्रि उर्फ राजकुमार किया गया गिरफ्तार के संंबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन का आधिकारिक वक्तव्य।आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना पुलिस ने नकली शराब की तस्करी मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य रवि कुमार क्षत्रि उर्फ राजकुमार को गिरफ्तार किया है। पचीस हजार रुपये का इनामी यह आरोपी सपा विधायक रमाकांत यादव का सहयोगी है। गिरफ्तारी मंगलवार की सुबह बरामदपुर पुलिया के पास से हुई।
अजय कुमार आजमगढ़ जिला ब्यूरो चीफ द दस्तक 24