सलोन क्षेत्र के दरसवा के पास अनियंत्रित होकर बोलेरो स्कूल के गेट में जा टकराई स्पीड इतनी तेज थी की गाड़ी में बैठे चार लोग घायल और एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई बताया जा रहा है सनई से लोग बरात करके वापस अपने घर के लिए जा रहे थे तभी अचानक बोलोरो अनियंत्रित होकर स्कूल के गेट में जा टकराई जिसमें सत्यम सन ऑफ राकेश उम्र लगभग 16 वर्ष बक़िरा का पुरवा ऊंचाहार का रहने वाला है जिसकी मृत्यु मौके पर हो गई वहीं घायल दो उसरैना वह दो ऊंचाहार के रहने वाले हैं जिसमें शिवा उम्र लगभग 13 वर्ष अरुण 12 वर्ष अशोक सन ऑफ शिवकुमार 22 वर्ष सतीश सन ऑफ मैकूलाल लगभग 19 साल मौके पर पहुंचे पुलिस टीम ने 100 को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया वहीं डॉक्टर का कहना है की चारों में कंडीशन क्रिटिकल ठीक नहीं लग रही है ज्यादा हालत नाजुक होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल भी रेफर किया जा सकता है इस मौके पर मौके का हाल जानने के लिए पहुंचे कांग्रेस अर्जुन पासी व इरफ़ान सिद्दीकी मौके पर पहुंचकर हाल-चाल जाना
रायबरेली में बोलोरो अनियंत्रित होने की वजह से चार लोग घायल एक की मौके पर मौत
