श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त हण्डिया के कुशल नेतृत्व में गंगानगर-जोन के थाना सरायममरेज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-019/2025 धारा-103(1) भा0न्या0सं0 से सम्बन्धित अभियुक्त रवि चौरसिया पुत्र प्रभुनाथ चौरसिया निवासी ग्राम बसेरवा थाना मीरगंज जनपद जौनपुर व अभियुक्ता शिवानी पाण्डेय पत्नी स्व0 विकास पाण्डेय निवासिनी ग्राम बाभनपुर थाना मुंगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर को आज दिनांक-10.02.2025 को थाना सरायममरेज व एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना सरायममरेज क्षेत्रान्तर्गत बरियाराम रेलवे स्टेशन स्थित बगिया के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त रवि चौरसिया उपरोक्त की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त अलाकत्ल(लोहे का चापड़) बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा- 3(5) भा0न्या0सं0 व 4/25 आयुध अधिनियम की बढ़ोत्तरी कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । उल्लेखनीय है कि दिनांक- 06.02.2025 को विकास पाण्डेय(मृतक) पुत्र महेन्द्र कुमार पाण्डेय निवासी ग्राम बाभनपुर थाना मुंगरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर, उम्र करीब 29 वर्ष का थाना सरायममरेज क्षेत्रान्तर्गत बरियारामपुर गांव के पास किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर देने के सम्बन्ध में मृतक के पिता महेन्द्र कुमार द्वारा दिनांक- 07.02.2025 को थाना सरायममरेज पर मु0अ0सं0-019/2025 उपरोक्त पंजीकृत कराया गया था, जिसके सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था ।
गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता का विवरण-
- रवि चौरसिया पुत्र प्रभुनाथ चौरसिया निवासी ग्राम बसेरवा थाना मीरगंज जनपद जौनपुर, उम्र करीब 26 वर्ष ।
- शिवानी पाण्डेय पत्नी स्व0 विकास पाण्डेय निवासिनी ग्राम बाभनपुर थाना मुंगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर, उम्र करीब 26 वर्ष ।
सम्बन्धित अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0-019/2025 धारा-103(1) भा0न्या0सं0 व बढ़ोत्तरी धारा- 3(5) भा0न्या0सं0 व 4/25 आयुध अधिनियम थाना सरायममरेज प्रयागराज ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
- थानाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह, थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- उ0नि0 सुखचैन तिवारी, प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- उ0नि0 संजय कुमार मौर्य, थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- उ0नि0 उमाकान्त, थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- उ0नि0 सौमित्र सिंह, थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- उ0नि0 आलोक कुमार गौंड़, थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- उ0नि0 रोहित कुमार गौंड़, थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- म0उ0नि0 प्रिया त्रिपाठी, थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- म0उ0नि0 ज्योति रावत, थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- हे0का0 देवेन्द्र प्रताप सिंह, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- हे0का0 अनुग्रह वर्मा, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- हे0का0 बृजेश सिंह, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- हे0का0 रबीश चन्द्र यादव, सर्विलांस सेल गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- म0का0 प्रियंका पाल, सर्विलांस सेल गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- का0 मनोज कुमार यादव, थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- का0 कमलेश साहनी, थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- का0 अनन्त चौधरी, थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858