लखनऊ,(द दस्तक 24 न्यूज़) 02 फरवरी 2025 कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी कल्याण एसोसिएशन के तत्वाधान में बिहार राज्य के किंग किंग एवं महापुरुष शोषितों एवं पीड़ितों के मसीहा लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर उनकी जयंती के अवसर पर एसोसिएशन के कार्यालय लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर माल्या अर्पण एवं दीप प्रजलान करने के बाद प्रणाम कर समाज को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार गिरीश चंद्र कुशवाहा ने कहा वर्तमान में समाज को जोकर और नौकर की भूमिका से बचने के लिए समाज के लोग अपने एक परिवार से राजनीतिक क्षेत्र में बाबू जगदेव प्रसाद जैसा शक्तिशाली एवं बलशाली महापुरुष पैदा करना होगा तभी समाज अब किंग मेकर की भूमिका में पहुंचकर समाज को न्याय एवं सम्मान दिला पाएगा।
श्री कुशवाहा ने कहा समाज के वंशज भगवान बुद्ध के बाद चंद्रगुप्त मौर्य एवं सम्राट अशोक मौर्य महात्मा ज्योतिबा राव फुले माता सावित्रीबाई फुले जैसे समाज के महापुरुषों ने आज इतिहास में समाज का नाम संघर्ष के दम पर किंग मेकर की भूमिका में शामिल तो किया है और समाज की पहचान बनाकर समाज को मान सम्मान दिलाया है परंतु अब समाज के नए उभरने वाले नेता एवं अफसर सिर्फ अपने परिवारवाद में उलझ कर रह गए हैं इसलिए आज महापुरुषों के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए और समाज को जोकर और नौकर बनने से रोकने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद की तरह बलशाली बनकर समाज का नाम रोशन करना होगा तभी समाज का उत्थान एवं विकास संभव है।
उपरोक्त अवसर पर समाज की नेता अनीता मौर्य प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश ने जयंती के अवसर पर पंचशील पटका एवं सम्मान पत्र देकर मातृशक्ति एवं समाज के लोगों को सम्मानित करते हुए कहा समाज एकजुट होकर महापुरुषों के आयोजनों को सफल बनाएं तभी समाज का उत्थान संभव है
उपरोक्त अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विमल शाक्य एडवोकेट की अनुपस्थित को लेकर लोगों ने नाराजगी व्यक्ति की।