कानपुर देहात,(द दस्तक 24 न्यूज़) 26 जनवरी 2025 दिन रविवार को विन्टेक इन्फ्रा कम्पनी करियापुर में कम्पनी के मैनेजर अनिल कुमार मिश्रा के साथ कम्पनी के सभी वर्कर और करियापुर के ग्रामीण जनों के साथ व गाँव के बच्चों की उपस्थिति में तिरंगा फहराया गया जिसमें गाँव के प्रधान भी सामिल हुए और गाँव के बुजुर्ग भी सामिल रहे।
कानपुर देहात:विन्टेक इन्फ्रा कम्पनी में गणतंत्र दिवस बड़े ही आन बान शान से मनाया गया।
