रायबरेली :डाक्टर भीमराव अंबेडकर के ऊपर हुई अभ्रद्र टिप्पणी से आक्रोश


सलोन ब्लॉक के न्याय पंचायत आशिका बाद में आज भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के ऊपर की गई टिप्पणी के संबंध में आक्रोश है सभी कांग्रेस जनो ने गांव गांव जाकर चौपाल लगाई और बाबा साहेब अंबेडकर के ऊपर किए गए टिप्पणी की निंदा की जब तक सूरज चांद रहेगा अंबेडकर जी का नाम रहेगा के नारे के साथ पूरा गांव गूंज उठा ग्राम सभा बिजवालिया न्याय पंचायत सलोन ग्राम सभा कंडी न्याय पंचायत उमरी ग्राम सभा विसाईया न्याय पंचायत ममूनी ग्राम सभा आशिक़ाबाद न्याय पंचायत आशिक़ाबाद ग्राम सभा धरई इन सभी जगह लगाई गई चौपाल जिसमें पूर्व विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन पासी जी, सलोन प्रभारी सर्वेश सिंह जी, ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह जी, वरिष्ठ कांग्रेसी दिग्विजय सिंह दादा जी, चंदन जी,मैकू लाल पासी,सलोन ब्लॉक प्रभारी आनंद यादव जी,मंडल अध्यक्ष अय्यूब अता आदिल, न्याय पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद स्माइल, न्याय पंचायत अध्यक्ष चमन भाई, सैकड़ो की भीड़ में लोग उपस्थित रहे

Leave a Comment