मोहल्ला गढ़ी निवासी वार्ड न 1 सभासद शायल कुमार का छोटा भांजा है ।हर रोज की तरह पास गांव खड़ेपुर पैदल दूध लेने जा रहा था ।मृतक युवक दूध लेकर आते समय अज्ञात वाहन टक्कर मारकर हुआ फरार कुछ देर तक वहीं पड़ा रहा ।युवक जानकारी होते ही लोगों ने भेजा किशनी सीएचसी जहां डॉक्टरों ने कर दिया मृत घोषित।