दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से जनता के बीच में आ गए है.जेल से छूटने के बाद अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से हमलावर हो गए है. सबसे बड़ी बात ये है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बहुत बड़ा ऐलान कर दिया है. केजरीवाल का सीएम पद छोड़ने का एलान किया है.केजरीवाल ने कहा कि दो दिन बाद सीएम की कुर्सी से इस्तीफा दूंगा. विधायक दल की मीटिंग में नए मुख्यमंत्री का चुनाव होगा केजरीवाल ने अपने बयान में कहा कि हमारे ऊपर भगवान का आशीर्वाद है. छोटी पार्टी ने राजनीति बदली है. जेल में सोचने,पढ़ने का मौका मिला है.
मैने जेल में भगत सिंह की जेल डायरी पढ़ी है.जेल में गीता,महाभारत और रामायण पढ़ी है.आजाद भारत में एक मुख्यमंत्री जेल गया है. एलजी को चिट्ठी लिखने पर मुझे धमकी मिली है.परिवार से मिलने से रोकने की धमकी मिली है. मैने जेल से एक ही पत्र एलजी साहब को लिखा है. एलजी को चिट्ठी लिखने पर मुझे धमकी दी गई.आम आदमी पार्टी को तोड़ने के लिए जेल भेजा है.पार्टी तोड़ने के लिए हम लोगों को जेल भेजा.जेल में रहने से मेरे हौसले टूटने नहीं और बढ़े है.
रिपोटर – अर्पित यादव