5 जुलाई दिन शुक्रवार को आयकर विभाग अधिकारी रायबरेली प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में सलोन मैं टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्यों व सलोन व्यापार मंडल के सदस्यों एवं करदाताओं संघ आहत हुई बैठक जिसमें ई वेरीफिकेशन योजना 2021 एवं समय पर आयकर रिटर्न दाखिल करने वह सरल तरीकों एवं बारीकियों के बारे में बताया गया ई वेरीफिकेशन योजना 2021 का उद्देश्य वित्तीय संस्थाओं से मिली जानकारी का करदाताओं की ओर से ITR में दी गई जानकारी का मिलान करना है वहीं वित्तीय लेनदेन में मिसमैच मिलने पर ई वेरीफिकेशन की प्रक्रिया शुरू होती है जिसमें कर डाटा को क्षेत्र 133 (6) के तहत कंप्लेंट पोर्टल के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक रूप से नोटिस भेजा जाता है उससे लेनदेन को रिटर्न में नहीं दिखाने के लिए स्पष्टीकरण या साक्ष्य मांगा जाता है करदाता को कंप्लायंस पोर्टल पर ही जवाब देना होता है जिसमें विभाग जवाब से संतुष्ट होगा या फिर रिटर्न अपडेट करने के लिए कहेगा नगदी लेनदेन के संबंधी आयकर प्रावधानों के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई वही आयकर अधिकारी द्वारा आयकर समय पर रिटर्न करने हेतु जागरूकता फैलने पर जोर दिया वहीं बैठक में टैक्स बार एसोसिएशन के अधिवक्ता एवं सलोन व्यापार मंडल के सदस्यों व करदाता एवं आयकर निरीक्षक कुंवर आलोक सिंह व आयकर विभाग रायबरेली के समस्त कर्मचारियों की मौजूदगी में कर डाटा जागरूकता एवं ई वेरीफिकेशन योजना 2021 की जागरूकता बैठक संपन्न हुई।