लखनऊ: बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हुआ गैस का रिसाव

बात है लखनऊ के नीलमथा कैंट की
कहानी ये है की बिजली विभाग वाले एक खंभे को बदलकर दूसरा खंबा लगाए और उसकी गहराई नीचे लगे गैस पाइप तक कर दिए जिसके चलते गैस का रिसाव चालू हो गया और वह अपना काम झटपट करके भाग गए इसके बाद जब यह जानकारी वहां के तमाम लोगों ने दी कि हमारे यहां गैस नहीं आ रही है गैस की लाइन कहीं फाल्ट हुई है तब उसके बाद शक्ति में आकर एक जेसीबी और गैस के कुछ कर्मचारी आकर के दोष देने वालों की यह गैस की लाइन ना फटती या लीक होती यदि बिजली विभाग वाले इस पर जोर ना डाले होते उनकी लापरवाही के चलते यह हुआ है और इसका जिम्मेदार बिजली विभाग खुद है इस प्रकार की लापरवाही करके दोनों विभाग मिलकर सड़क के किनारे बहुत बड़ा गड्ढा खुदवा कर और राजस्व का भी घटा किए हैं और इस प्रकार निर्माता के बहुत सारे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा यहां तक की कई घरों में बाटी चोखा लगा करके अपना गुजारा बस कर करना पड़ा और कई घरों में तो भोजन क्या भजन करके ही रहना पड़ा