हरपालपुर । कटियारी इलाके के बेड़ीजोर के पुल कुंदा नदी के नीचे हो रहा है बालू खनन 20 से 30 बालू की ट्रालियां डाली जाती हैं आपको बताते चले हरपालपुर क्षेत्र के बेड़ीजोर में इन दिनों बालू खनन का कारोबार फल फूल रहा है अरवल पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे यह खनन हो रहा है फिर भी पुलिस खनन को रोक नहीं पा रही है खनन माफिया दिनदहाड़े बालू खनन करते हैं और पुलिस यह तमाशा रोज देखती रहती है। बेड़ीजोर और थाना अरवल की दूरी लगभग तीन से चार किलोमीटर है फिर भी अरवल पुलिस बालू खनन को रोक नहीं पा रही है। क्षेत्र के लोगों से ली गई जानकारी के अनुसार कि बेड़ीजोर में रोज ही बालू खनन होता है। ओर पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बना रहता है। कई लोगों ने बताया है बालू को लंबे समय से बेचा जा रहा है ओर खरीदने वाले लोग 3000 से 2800 रुपए की ट्राली खरीद लेते हैं। कई लोगों ने यह भी बताया है कि पुलिस प्रशासन और बालू माफिया की मिली भगत से यह बालू खनन हो रहा है बालू माफियाओं का यह भी कहना है सासन प्रशासन को अपनी जेब में रखता हूं