जहां पर कुछ लोग घर तोड़ने का काम करते है वहीं पर जय भीम का नारा देते हुए वहीं पर आपको पताते चले कि मामला डीहा थाना का है
श्रीमान सभी क्रांतिकारी साथियों को जय भीम जय पासी समाज आज 1 तारीख को डीह थाना के अंतर्गत परशदेपुर के अंतर्गत एक ग्राम सभा में मिथुन पासी जी की ससुराल थी जिसमें 1 साल से पत्नी नहीं आ रही थी 1 साल की बिटिया भी है जिसको हम कई सामाजिक क्रांतिकारी साथी लोग अपनी टीम के साथ पहले डीहथाना गए फिर थाना अध्यक्ष से बात करने के बाद परिवार के घर गए और वहां पर सामाजिक बैठक की गई फिर निकल कर आया की एक हफ्ते बाद आई ऐ भैया लोग हम आपका सम्मान करते हैं और प्रयास करेंगे की बिटिया को भेजा जाए और हम लोग इस मिशन में कामयाब हुए दो परिवारों को जोड़ने में उसके बाद में रामगंज में राम अवध पासी जी के यहां रुके और हाल-चाल लिए और वहां पर नाश्ता पानी का इंतजाम कराया उसके बाद हम अपनी टीम के साथ रायबरेली आए आए जिसमें सहयोगी मित्र ओमप्रकाश पासी के तार पासी अर्जुन पासी पारसादेपुर पिंटू पासी मिथुन पासी कई सामाजिक क्रांतिकारी साथी थे मैं आपका भाई आपका बेटा आपका नेता देशराज पासी पासी समाज जिला अध्यक्ष रायबरेली
रिपोर्टर मुनेशर यादव