बांदा – मव ई गांव में किसानो की मीटिंग हुई संपन्न

सदर तहसील मुख्यालय के ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग के सभी किसानों ने मिलकर नीलकंठ मैरिज हाल में बैठक किया ,जिसमे की सभी किसानों ने मिलकर मवई बुजुर्ग की जमीन को सरकार द्वारा , अधिग्रहण किए जाने का विरोध किया जिसकी अध्यक्षता राम किशोर सिंह उर्फ पट्टीदार पूर्व प्रधान ने किया, विशंभर सिंह एडवोकेट ने कहा कि सरकार ने अगर जबरिया किसानो की जमीन अधिग्रहण किया तो हम सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगें, जिसमें सभी किसानों ने समर्थन किया वहीं पर सुखलाल बौद्ध ने कहा कि अगर सरकार हम ग्राम वासियों की जबरन उत्पीड़न किया तो अगले 2024 में सरकार को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा ,सभी ग्राम वासियों ने एक मत समर्थन किया एकमात्र सभी लोग विरोध किया , इस मौके पर उपस्थित किसानों देवी दीन यादव , चुंनकी यादव , महेश ,दयाराम यादव ,विनोद प्रजापति ,महेश सिंह , संतोष वर्मा सुरेंद्र प्रजापति ,छेदिया वर्मा ,सुखराम , भगवानदीन, सुखराम वर्मा, नवाजी , सहित लगभग 200 किसान उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- राजकुमार दस्तक 24 न्यूज़ बांदा