फर्रुखाबाद, आज 13 फरबरी 2023 जिलाधिकारी मुख्यालय पर पहुंचकर भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चीफ एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद के आदेशानुसार जिलाध्यक्ष नितिन कुमार गौतम के नेतत्व में अपनी पांच मुख्य मांगे लेकर राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव को सौंपा।
सरकार जातिगत जनगणना कराए। जिसमें जनसंख्या के अनुसार सभी को लाभ प्राप्त हो सके। सामान्य वर्ग के तहत obc वर्ग के कमजोर जनसंख्या को भी 27% आरक्षण के अतिरिक्त 15% आरक्षण दिया जाए। SC, ST को भी 22.5% के अतिरिक्त आर्थिक रूप से कमजोर जनसंख्या को 5% आरक्षण दिया जाए। सरकारी ठेकों में SC,ST के लोगों आरक्षण दिया जाए।
5- भूमिहीन जनता को सरकार द्वारा अविलंब पट्टे आवंटित किए जाए। जिसमे जिला अध्यक्ष नितिन कुमार गौतम जिला प्रभारी नूर अहमद जी, जिला प्रभारी अरुणेश प्रताप जी,भीम आर्मी उपाध्यक्ष अभिषेक राव, जिला महासचिव अभिषेक गौतम, जिला उपाध्यक्ष अजय गौतम, जिला कोषाध्यक्ष आवेश पाल सिंह, विधानसभा सदर उमेश गौतम, विधानसभा महासचिव सुरजीत सागर, विधानसभा भोजपुर विपिन कुमार गौतम, विधानसभा अमृतपुर रोहित गौतम, अमृतपुर विधानसभा उपाध्यक्ष अतुल कठेरिया, विधानसभा कायमगंज रजनीश गौतम, मोहम्मदाबाद नगर अध्यक्ष विक्रांत गौतम, नगर महासचिव मोनू बिहार, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।