उत्तरप्रदेश निकाय चुनाव पर हाईकोर्ट ने अटकलें लगा दी हैं , ओबीसी आरक्षण को लेकर मामला कोर्ट में विचाराधीन है जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आता तब तक निकाय चुनाव की तारीखों पर रोक है
सभी प्रत्याशी अपने पुरजोर दांव पेंच आजमा कर जनसम्पर्क कर रहे हैं , द दस्तक 24 हर वार्ड पहुंचकर वहां की वर्तमान स्थिति जानने की कोशिश कर रहा है
मो ० उस्मान उर्फ़ ‘लल्लन भाई’ इब्राहिमपुर प्रथम वार्ड न० चार से बहुजन समाज पार्टी के पार्षद पद से उमीदवार हैं जो लगातार जनसम्पर्क कर रहें हैं और लोगों को निस्वार्थ कार्य करने का भरोसा दिला रहे हैं, द दस्तक 24 की टीम से उन्होंने बताया की जब कोरोना में पूरा देश संकट से जूझ रहा था तो लल्लन भाई अपने आस पास के समाज में खाना, राशन , दवा इत्यादि के साथ लोगों की मदद की और लगातार लोगों की मदद करते चले आ रहे हैं
यद्यपि लल्लन भाई की इब्राहिमपुर प्रथम की जनता से अपील है की उन्हें अपना अमूल्य मत देकर एक बार सेवा का अवसर दें जिससे अपनी आवाज नगर निगम तक, सत्ता तक बेबाकी से रख सकें
उन्होंने बताया की अगर वो पार्षद चुन कर जनता के बीच आते हैं तो सबसे पहले जगह जगह कूड़ेदान की व्यवस्था करेंगे, नालियों की साफ सफाई का कार्य सुचारु रूप से चलेगा वार्ड में किसी को राशन नहीं मिल रहा या फिर किसी का आय, जाति , निवास प्रमाण पात्र का कार्य है तो यथाशीघ्र पूर्ण कराया जायेगा
और सबसे बड़ी बात उन्होंने यह बताया की जो पटरी दूकानदार हैं उनके लिए कुछ उचित उपाय कर जगह दिलाने का कार्य किया जायेगा
अब देखना ये है की जीत का परचम कौंन लहराता है, ये आपको पता चलेगा ही , निकाय चुनाव दिलचस्प है और अपना अमूल्य मत उसी को दें जो आपके लिए हितकर हो
खबर आपको कैसी लगी अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें पूरी खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया