रायबरेली डीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत परशदेपुर गांव जिल्ला बजार वार्ड नंबर पांच मे दो दिन पहले युवक अपने पत्नी दो छोटे बच्चो के साथ कार्य क्रम मे सामिल होने के लिए आया था लेकिन उसे क्या पता कि उसका मौत उसका इंतजार कर रही है हुआ वही जो उसके साथ होना था जी हा दोस्तो आप को बता दे कि मंगलवार की शाम को सोने के लिए बिस्तर लगाया लेकिन गर्मी अधिक होने की वजह से पास मे रखा फर्राटा पखे को जैसे ही लगाने के लिए उठाया लेकिन उसे क्या पता की पंखे मे करंट उतरा हुआ है जैसे पंखे को हाथ लगाया और करंट की चपेट मे आने से उसकी मौत हो गई वही लोगो से पूछताछ करने से पता चला की परशदेपुर गांव जिला वार्ड नंबर पास के रहने वाले विजय कुमार गौतम उर्फ बबलू पुत्र रामदुलारे गौतम जो दिल्ली मे अपने परिवार के रहते थे किसी कार्य क्रम की वजह से अपने गांव परशदेपुर जिल्ला बजार वार्ड नंबर पांच आये थे मंगलवार की शाम को सोने के वक्त गर्मी बचाव के लिए फर्राटा पंखे का सहारा के लिए जैसे ही उसका इस्तेमाल करने के लिए उठाया लेकिन पंखे मे करंट उतने की वजह से करंट के चपेट मे आने से घायल होकर तड़पने लगे जैसे ही परिजनो ने तड़पता देखकर आनन फानन सलोन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया वही डाक्टरो ने उन्हे मृत घोषित कर दिया मौत की खबर जब परिजनो को मिली तो परिजनो मे कोहराम मच गया मृतक की पत्नी सोनी और उनके दो बच्चो का रो रो कर बुरा हाल हो गया वही परिजनो द्रोरा डीह थाने को सूचना दी सूचना पाकर डीह चौकी इंचार्ज आशीष तिवारी अपने दल बल के साथ पहुंचकर कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा