{सौरभ यादव}तिल्दा नेवरा :- नगर में पत्रकार स्नेह पत्रकार सम्मेलन समारोह का आयोजन किया गया , उक्त समारोह बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रमोद शर्मा सोमनाथ सेवा संस्थान, संरक्षक के सौजन्य मे आहूत की गई थी पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र विधायक प्रमोद शर्मा के मुख्य अतिथि में किया गया पत्रकार सम्मान समारोह का शुभारंभ बीते दिन शुक्रवार को दोपहर 1 बजे से हिन्दुओं के आराध्य देव भगवान श्री रामचंद्र जी के तैलीय चित्र का विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया , पत्रकार सम्मान समारोह में सोमनाथ सेवा संस्थान के संस्थागत सदस्यों ने पत्रकारों का पुष्प माला एंव गुलाल से स्वागत किया वहीं पत्रकार सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए बलौदाबाजार विधानसभा के विधायक व सोमनाथ सेवा संस्थान प्रमोदशर्मा ने पत्रकारिता जगत की गरिमा का व्याख्या करते हुए समाज के दर्पण का संज्ञा से नवाजते हुए पत्रकारिता को परिभाषित करते हुए कहाँ कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता जगत का विकसित समाज के निर्माण में अहम योगदान रहा है , विधायक ने आगे कहाँ कि एक समूद्व समाज के निर्माण के लिए हमें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समाज हित में काम करने की आवश्यकता है , उन्होंने कहाँ कि एक अच्छे समाज के निर्माण के लिए जनप्रतिनिधि एंव पत्रकार के मध्य मजबूत की कडी होनी चाहिए , समाज विकास तभी संभव है जब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता जगत एंव जनप्रतिनिधियों में तालमेल हो विधायक प्रमोद शर्मा जो अपने बीते कार्यकाल से सामाजिक उत्थान के प्रति समाज के आखिरी सिरे के व्यक्ति की समाजिक विकास के लिए सदैव तत्पर रहा है , सरल मृदुभाषी स्वभाव से संपन्न विधायक प्रमोद शर्मा ने आगे कहा कि विकसित क्षेत्र का सपना क्षेत्रवासियों ने जो देखा है उस सपना को साकार करने की जरुरत है हालांकि उन्होंने कहा कि दो बरस कोरोना काल के चलते क्षेत्र विकास की गति धीमी पड़ गई थी , लेकिन अब पंचवर्षीय कार्यकाल को दो वर्ष अभी बाकि है उन्होंने पत्रकार जगत से अपेक्षा किया कि वे एक दर्पण की तरह समाज के विकास में पध प्रदर्शक का भूमिका अदा करेंगे , जिससे विकसित समाज का निर्माण किया जा सकें बलौदाबाजार विधानसभा विधायक प्रमोद शर्मा ने अपने उद्वोधन में आगन्तुक पत्रकार गणों का आभार व्यक्त किया । वहीं समारोह के दौरान विधायक ने प्रेस क्लब के भवन निर्माण हेतू दस लाख रूपए विधायक फंड से अनुदान देने की धोषणा की पत्रकार सम्मान समारोह मे पत्रकार मोतीलाल चंदानी , ललिता , गोवर्धन यदु , दिलीप वर्मा , प्रदीप पंडा , अजय नेताम , योगेश वर्मा , प्रेम बंजारे , नितिन जयसवाल , निखिल वाधवा , सौरभ यादव , यादि पत्रकार उपस्थित थे ।