रायबरेली :सलोन के अनुसार राशनकार्ड धारक बिक्रेता को समय पर दुकान खोले जाने वा दुकान पर स्टाक बोर्ड बिभागीय टोल फ्री नम्बर अंकल करने एव नियमानुसार स्टाक रजिस्टर तैयार करने ईपास मशीन पर अंगूठा लगवाए के निर्देश दिया गया इस अवसर पर जिला आपूर्ति अधिकारी विमल कुमार शुक्ला की अध्यक्षता मे सलोन ब्लाक सभागार मे कोटेदारो को सरकारी दिशानिर्देश देते हुए इस अवसर पर जिला आपूर्ति अधिकारी विमल कुमार शुक्ला सभी कोटेदारो हिदायत देते हुए कहा कि हमारे यहा सरकारी योजना के तहेत किस तरह राशन की दुकान दार आर्थिक स्थित ठीक करने के लिए सीएचसी की सुविधा हर गाँवो मे संचालित किया जाए अपना आधार कार्ड पेन कार्ड देकर सीएचसी मे रजिस्ट्रेशन करा के सुविधा प्राप्त करे अब खाद्यान्न एफसीआई से ब्लाक गोदाम तक पहचाने का अस्वाशन दिया गया है जिसके क्रम संख्या मे कोटे दारो को अवगत कराया गया है कि कोटेदार अपने मोबाइल्स मे रेसिविग एप डाउनलोड कर ले और अपनी दुकानो मुख्य मार्ग पर ले आए जिससे खाद्यान्न वितरण मे असुविधा नही होनी चाहिए सावधानी के तौर पर उन्होंने कहा कि राशन के जितने दुकान दार है खाद्यान्न वितरण करते समय अपना रजिस्टर नही बनाते और ईपास मशीन पे एक साथ अंगूठा ना लगवाने को कही बाकी शासन की मंसा के तहेत कार्य करने का अवसर पर जिला पंचायत राज्य अधिकारी उमाशंकर मिश्रा उपजिला धिकारी आसाराम वर्मा विकास खंड अधिकारी कमलेश सिंह वा एआरो अनिल कुमार खाद्यान्न आपूर्ति अधिकारी सलोन विवेक कुमार कोर्टिग स्पेटर शशी भूषण चतुर्वेदी सहित समस्त कोटेदार उपस्थित रहे उपजिलाधिकारी आसाराम वर्मा ने कहा कि कोटेदारो के द्रोरा किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर उसे बक्सा नही जाएगा इसलिए आप सभी कोटेदारो से अपील है कि धारको के साथ किसी प्रकार का अन्याय ना करे जो गरीब है सरकार द्रोरा सार्वजनिक वितरण प्रणाली राशन की दुकान के माध्यम से राशन मुहैय्या कराने हेतु विचौलिओ से बचाने की योजना बनाई है