सौरभ यादव – तिल्दा – नेवरा :- ग्राम पंचायत बहेसर के ग्रामीणो द्वारा कल दिनांक 09/05/2022को तिल्दा तहसील दार को आवेदन प्रस्तुत कर सेन्चुरी सीमेंट वकर्स बैकुंठ से विगत 2010से आज पर्यन्त तक ग्राम बहेसर विकास खंड तिल्दा जिला रायपुर में सी. एस. आर मत से प्रतिवर्शानुसार किस -किस मत मे कितनी -कितनी राशि ग्राम पंचायत बहेसर को प्रदाय की जानकारी प्रदान की गई की जानकारी तहसील तिल्दा के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर बैकुंठ कारखाना से चाही गई है! ग्रामीणो ने बताया कि बैकुंठ कारखाना के एच आर श्री विकास वर्मा व सी एस आर अधिकारी रुपेन्द्र पट नायक से कई वर्शो से भेट मुलाकात कर सी एस आर मद मे खर्च की गई राशि की जानकारी चाही गई है किन्तु कारखाना प्रबंधन द्वारा प्रदाय न करना चिन्ता का विषय है! ग्रामीणो ने परेशान होकर आज तिल्दा तहसील दार को आवेदन प्रस्तुत किया गया यदि जानकारी प्रदान नहीं की जाती हैं तो भविष्य में जन आंदोलन कर जानकारी प्राप्त करने हेतु तहसील दार से आवेदन किया गया है आवेदन देने वाले ग्रामीण बंशी यादव, योगेश वर्मा, बलराम वर्मा, मोनिका यादव, अनिता वर्मा ने दिया l