उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद स्थित सलोन कस्बे का शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाला विद्यालय आज बुधवार को जंग का मैदान बन गया कस्बे में संचालित माडर्न पब्लिक इंटर मीडिएट कालेज में बच्चों व शिक्षकों का गुट आपस में भिड़ गया जिसमें कुछ बच्चे चोटिल भी हुए हैं मौके पर स्कूल परिसर में भारी हंगामा खडा हो गया शिक्षको ने अपनी लचर कार्य शैली से बच्चों को आपस में लडा खून कि होली खेलवाई मौके पर पुलिस बल को भी स्थिति संभालना मुश्किल पड़ गया मामले का कवरेज कर रहे पत्रकारों से भी स्कूल कि प्रिंसिपल ने अपने भ्रष्ट कारनामों पर पर्दा डालने के उद्देश्य से माडर्न पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल सभा खातून ने पत्रकार का मोबाइल फोन छीन मामले को दबाने का प्रयास कर मीडिया के कार्य में बाधा भी डाला हालाकी जब किरकिरी हुई तो वापस भी किया स्कूल प्रशासन कि इस तानाशाही रवैए से बच्चों व अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है
दरअसल पूंछतांछ के दौरान बच्चों ने बताया कि मंगलवार को कुछ बच्चे जय श्री राम के नारे लगा दिए जिस पर आपस में बच्चे दो गुटों में बंट कर मारपीट किये कुछ बच्चों का शांतिभंग में चालान भी हुआ था आज गुरुवार को भी स्कूल के शिक्षकों कि लापरवाही से मामले ने उग्र रुप ले लिया बुधवार को बच्चों व शिक्षकों के बीच जमकर संघर्ष हुआ मौके पर पुलिस को भी स्थिति संभालना मुश्किल हो गया कई बच्चों के चोटिल होने कि सूचना है बच्चे वह अभिभावक प्रथम दृष्ट्या माडर्न पब्लिक स्कूल के शिक्षकों को मामले का दोषी मान रहे हैं।