हरदोई : रूपापुर की 112 नंबर पुलिस ने पत्रकार से की अभद्रता

हरदोई : जनपद के तहसील सवायजपुर के थाना पाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत तिमिरपुर के मजरा कुआं डांडी की ग्राम समाज की सरकारी भूमि की गाटा संख्या 336 पर कल्याण पुत्र रघुनाथ अवैध निर्माण कर कहा था .जिसकी शिकायत रामवीर पुत्र नत्थू ने तहसील दिवस में जनसुनवाई के माध्यम से की. जिसकी खबर पत्रकार विनोद कुशवाहा ने प्रकाशित की थी.उसी की खुन्नस में कल्याण व उसकी पत्नी आए दिन गाली गलौज करते रहते है. लेकिन पत्रकार विनोद कुशवाहा इस समस्या से कोई मतलब नहीं रखते . कल रामवीर पुत्र नत्थू ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया ,तब विनोद कुशवाहा अपने गन्ने के खेत में गन्ने की छिलाई करवा रहा था .तब 112 नंबर की गाड़ी उनके खेत के बगल में लगी ग्राम समाज की जमीन पर अवैध निर्माण को रोकने हेतु आई . इसी समय पुलिस ने कहा कि आप लोग थाने पर क्यों नहीं जाते हो तो पत्रकार ने पुलिस वालों को बोला कि सरकारी जमीन प्रधान और लेखपाल के अधीन होती है. ग्रामीणों का शिकायत करने का फर्ज है. उन्होंने शिकायत कर दी अब आगे आप की कार्रवाई आप जाने .इतनी बात पर 112 नंबर पर बैठा सिपाही चिड़ गया और उसने पत्रकार को धमकाया और गाली गलौज कर हाथापाई पर अमादा हो गया. इस मामले को पत्रकार विनोद ने मोबाइल से वीडियो बनायाऔर उसकी सारी करतूत वीडियो में सुरक्षित की. मामले में पुलिस बराबर उनसे अभद्रता करती रही. मामले में अवैध करता से पुलिस मिली हुई है इसलिए कल्याण की पत्नी से उस पुलिस वाले ने फर्जी उसकी पत्नी से 200000 रुपए की मांग कर और मारने पीटने की धमकी देकर के उसे काहलबाया और थाने जाने के लिए उसको बोला. 112 नंबर थाना पाली की पुलिस पत्रकारों के साथ में ऐसी बदसलूकी कि जो इसके गवाह यहां के 20 लोग हैं और मेरे पास उनकी अभद्रता का वीडियो सुरक्षित है.