रायपुर:- विजयादशमी उत्सव आर ए एस ने किया तिल्दा में पथ संचलन फूलों की वर्षा कर चौक चौराहों पर स्वयं सेवकों का स्वागत

सौरभ सिंह यादव तिल्दा – नेवरा :- आरएसएस के 6 उत्सव में विजयदशमी उत्सव भी शामिल है अपना 96 वा स्थापना दिवस मना रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवक ने विजयदशमी संविधान में नगर के समय सेवकों ने पंच संचालक किया और नगर भ्रमण किया फूलों की वर्षा कर कई प्रमुख चौक चौराहों पर सहयोग सेवा का स्वागत किया गया भाजपा महामंत्री अनिल अग्रवाल, राम पंजवानी ,सौरभ जैन ,ईश्वर यदु, विकास सुखवानी, चंद्रकला वर्मा, सतीश निषाद, शुभम पांडे, गणमान्य नागरिक ने फूल की वर्षा कर स्वयं सेवक का स्वागत किया उत्सव में अस्त्र- शस्त्र पूजन भी किया गया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस ने अपना 96 वा देवाशीष विजयदशमी के दिन मनाया हिंदी तिथि के अनुसार इसी दिन 1925 ईस्वी में नागपुर के मोहितेवाड़ा नामक स्थान पर संघ की स्थापना डॉक्टर केशव बलीराम हेडगेवार ने की थी, वैसे तो नवरात्र प्रारंभ होने के दिन से इस संघ स्वयंसेवक स्थापना दिवस समारोह को शाखाओं पर मनाने लगते हैं. लेकिन विजयदशमी के दिन अगर पूर्व में आयोजित समारोह में सर संघ संचालक उपस्थित रहते हैं और स्वयंसेवकों को संबोधित करते हैं रायपुर ग्रामीण अंतर्गत तिल्दा खंड का पथ संचालन किया गया इसमें रायपुर ग्रामीण महाविद्यालय प्रमुख सुमित सेन का उद्बोधन हुआ