बैकुंठ :- खरोरा सुहेला बलौदा बाजार धरसीवा सिमगा क्षेत्र से भारी संख्या में किसान राजिम की किसान महापंचायत में सम्मिलित हुए किसान मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले भारी संख्या में किसान नेता राकेश टिकैत योगेंद्र यादव मेघा पाटकर बलदेव सिंह सिरसा अनेक किसान नेता पहुंचे हुए थे तीन कृषि कानून को रद्द करने समर्थन मूल्य का गारंटी कानून बनाने राज्य सरकार द्वारा 25 क्विंटल धान खरीदी सिंचाई के साधन बढ़ाने दिल्ली के बॉर्डर में चल रहा है किसान आंदोलन सदी का सबसे बड़ा आंदोलन है देश में ही नहीं विश्व में भी इसकी चर्चा होने लगी है किसान आंदोलन में अमरजीत सिंह दीपक टिकारी रमेश बंजारे भूषण मानिकपुरी काफी संख्या में किसान मजदूर किसानों ने नारा लगाया जीतेंगे लड़ेंगे बिल वापस नहीं तो घर वापस नहीं तिल्दा क्षेत्र से काफी संख्या में पिक अप माजदा अन्य वाहनों से किसान पहुंचे थे जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा किसान नेता ने क्षेत्र के किसानों का जिन्होंने सम्मेलन में सम्मिलित होकर किसान की आवाज दिल्ली तक पहुंचाने के कार्य में सहभागी रहे सभी का आभार प्रदर्शन किया है भविष्य में किसान आंदोलन को तेजी लाने के लिए बलौदा बाजार में बड़ी सब किसान सभा करने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत योगेंद्र यादव मेघा पाटकर राजाराम त्रिपाठी पारस साहू अनेक नेताओं को आमंत्रित किया गया है शीघ्र ही किसानों की बड़ी सभा बलौदाबाजार जिला में रखा जाएगा जिससे भाटापारा सिमग लवन कसडोल बिलाईगढ़ पलारी शिवनी नारायण जांजगीर चांपा बिलासपुर रायपुर के किसानों को सभा का लाभ मिलेगा।