बैकुंठ:- अंचल के गौरव ग्राम पंचायत-तुलसी (विश्रामपुर) में युवा समाज सेवी संदीप वर्मा के द्वारा अपने बहन श्रीमती पूजा राजू वर्मा ग्राम-धनेली (सांकरा) के साथ ग्राम के ही गोठान में बर व पीपल और गांव के तिल्दा रोड खेल मैदान के अगल बगल में बर पीपल शहीदों के स्मृति में पौधा लगा कर रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार मनाया साथ हि पर्यावरण संरक्षण संकल्प के साथ मना कर लोगो को एक सकारात्मक संदेश देकर प्रेरणा प्रदान किया गया।प्रदेश संयोजक छत्तीसगढ़ उत्थान समिति संदीप वर्मा ने हमे जानकारी उपलब्ध कराया कि अब तक समिति के तत्वावधान में 01 लाख से भी ज्यादा फलदार पौधे का गांव – गांव में वितरण किया जा चुका है, 30 हजार से भी ज्यादा पौधों का रोपण उसके पेड़ बनने तक के देख रेख के संकल्प के साथ किया गया है जिसमें बीते वर्षो के पौधे बहुत सारे पेड़ भी बन चुके है है,समिति के कार्यकर्ता 3 हजार से ज्यादा जरूरत मंद लोगों को निःश्वार्थ भाव से अस्पताल में जाकर रक्तदान महादान का कार्य करके जीवन को बचा चुके है संदीप वर्मा स्वयं 32 बार रक्तदान व्यक्ति गत कर चुके है बहुत सारे सेवा प्रकल्प छत्तीसगढ़ उत्थान समिति बीते कई वर्षो से चला रहा है जैसे नशा मुक्ति अभियान, स्वदेशी आंदोलन, नारी शसक्तीकरण,जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, निःशुल्क पुस्तक वितरण, कोरोना के खिलाफ जन जागरण अभियान, दर्जनों ग्राम पंचायतो में निःशुल्क मास्क सेनेटाइजर वितरण, वर्तमान बीते दूसरे लहर कोरोना काल में तिल्दा में चौक चव राहो में पुलिस के साथ कानून व्यवस्था को परिपालन, कोरोना पीड़ितों की मदद इलाज में,मृत शरीरों को परिचन्जो के साथ मिलकर दाह संस्कार आदि | कार्यक्रम में मुख्य रूप से गीता वर्मा,भूमिका वर्मा,शिवानी वर्मा, गीतांजली वर्मा,श्रीमती हेमलता वर्मा,आरोह वर्मा,ऋचा वर्मा,हिमांशु वर्मा,अमन वर्मा,शिवम वर्मा,ओमकार वर्मा,यश ध्रुव उपस्थित रहे ।