कोरांव प्रयागराज- के बढ़वारी कला गाँव में हल्का लेखपाल के बदौलत नही बन पा रहा गरीब का आशियाना ज्ञात हो कि बढ़वारी कला निवासी हिन्छलाल व लाहुर आदिवासी दोनों सगे भाई है जो कि अपने पट्टे की भूमि पर अपना सरकारी आवास बना रहा था तभी विपक्षी कन्हैया लाल जो कि पेसे से अधिवक्ता है दलित के पट्टे की भूमि पर अपना कब्जा जमाने के नीयत से अपना किसी भी सूरत में दबाव बनाकर उपरोक्त गरीबो को परेशान कर रहा है मामला सामने तब आया जब उपरोक्त दोनों गरीब दलित भाई बीते शनिवार थाना दिवस के दिन अपनी फरियाद लेकर थाना दिवस पर थाना कोरांव पहुँचे और अपना सीमांकन कराने का प्रार्थना पत्र दिया तब मौके पर उपस्थित रहे हल्का लेखपाल गंगादीन सीमांकन कराने के बजाय हल्का लेखपाल गंगादीन ने उन्हें ही गलत ठहरा कर प्रभारी निरीक्षक थाना कोरांव से कह कर थाने में निर्दोस होने पर भी बैठाने का काम किया एक तरफ जँहा केंद्र व प्रदेश की सरकार गरीबो को सर छिपाने के लिए आशियाना दे रही है वंही दूसरी तरफ गंगादीन जैसे स्वार्थी हल्का लेखपलो द्वारा अपनी स्वार्थ पूर्ति के लिए गरीबो का आवास भी नही बनाने दिया जा रहा है जबकी ऐसे ही जमीनी बिवादो के कारण आए दिन समूचे तहसील क्षेत्र में अप्रिय घटनाएं होती रहती हैं l
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858