बहराइच : मिहिपुरवा ब्लाक के ग्राम सभा खड़िया नैनिहा मे1 दिन में 4 घरों में हुआ चोरी जिसमें चोरों का अभी तक तय करना मुश्किल है कि चोर है कहां के है जिसमें ग्राम वासियों ने तुरंत सुबह अपने अपने घरों का सामान देखने पर जालिम नगर चौकी इंचार्ज श्री अवधेश कुमार त्रिवेदी जी को फोन कर सूचना दी सूचना पाकर चौकी इंचार्ज और सिपाही विशाल सिंह दोनों लोग मौके पर आकर जांच किए
ग्राम सभा खड़िया के नवनिर्वाचित प्रधान चंद्रेश कुमार और गांव के संभ्रांत व्यक्तियों को बुलाकर मौके पर दिखाए और व्यक्तियों ने जा कर तसल्ली दिए की चोरों को पाता लगा कर पुलिस के हवाले किया जाएगा
जिनके घरों में चोरी हुआ उन व्यक्तियों के नाम मुरारी पिता का नाम बनारसी, सुरेन्द्र पिता का नाम परशुराम, संजय पिता का नाम कमल, रामजतन पिता का नाम अवधु, जो कि मुरारी के घर का सामान सिलाई मशीन प्रमोद कंपनी, प्रेस, चार्जिंग टॉर्च, लाही 1बोरी जो उसकी कीमत 4500रू है प्लंबर का सामान जिसकी कीमत लगभग 20000रु हैं और दूसरे व्यक्ति के घर का सामान गायब दो बक्से 20 साड़ी और गहने चार थान और दोनों घर से छोटे मोटे समान गायब हुआ है जीन चारों लोगों के घर में चोरी हुआ है उन लोगों को प्रशासन से बहुत बड़ी उम्मीद है की चोरों को पकड़ने में कामयाब होंगे ताकि दूसरे घरों में फिर से चोर चोरी ना कर सके
दा दस्तक 24
जिला ब्यूरो
अनिल कुमार मौर्य