मिश्रित /सीतापुर: कस्बा मिश्रित के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात स्वास्थ्य अधीक्षक डा. प्रखर श्रीवास्तव का चा र्ज बदलते ही यहां पर तैनात चिकित्सक व ऐनम मस्त हो गए है । कोरोना महामारी की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है । परन्तु स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक संजीदा दिखाई नही दे रहे है । चिकित्सालय में कोरोना बैक्सीनेशन लगाने की प्रक्रिया बहुत धीमी गति से चल रही है । आज सुबह 12 बजे लोग बैक्सीन लगवाने के लिए लाइन में लगे रहे । परन्तु कुछ ही लोगों के बैक्सीन लग पाई । अन्य लोग सायं 5 बजे तक लाइन में लगकर बैक्सीन लगवाने का इंजाजार करते रहे । 14 नोबर रूम में इस्तप नही थी फ़ोन P.K सर् को करने के बाद 14 नोबर रूम में बेकसीन लगने के लिये आये जब मैंने पूछा के आप उपस्थित नही थी तो वो गुस्सा होके बोलने लगे कि स्वास्थ्य केन्द्र में बैक्सीन लगाने हेतु बैक्सीन लगाकर कहा । जिससे यहां पर लापरवाही के चलते बैक्सीनेशन कार्य बहुत धीमी प्रक्रिया से चल रहा है । जिस पर प्रदेश शासन व जिला प्रशासन को गम्भीरता से ध्यान देने की आवश्यक्ता है ।