शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक श्री एस आनन्द द्वारा सोशल मीडिया पर अशोभनीय टिप्पणी/अफवाहों को पोस्ट व शेयर करने वालो के विरुद्ध तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिये गए है ।
श्री सईद खाँ फलाही द्वारा शाहजहाँपुर पुलिस के आधिकारिक ट्विटर एकाउण्ट पर शिकायत की गयी कि मो0 उवैस नामक फेसबुक id से मा0 प्रधानमंत्री महोदय विरुद्ध आपत्तिजनक फोटो व अभद्र टिप्पणी अपलोड की गई है । जिसका तत्काल संज्ञान लेकर मीडिया सेल द्वारा उक्त फेसबुक आईडी को द्वारा ट्रैस किया तथा पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर को अवगत कराया गया ।
इसी क्रम मे जांचोपरांत शिकायत के आधार पर तत्काल थाना सदर बाजार पर मु0अ0सं0 493/21 धारा 67 IT एक्ट पंजीकृत किया गया । चूंकि उवैस नामक फेसबुक को उपयोगकर्ता द्वारा लॉक किया गया था इसलिये अभियुक्त के बारे मे जानकारी नही हो पा रही थी परन्तु मीडिया सेल द्वारा गहनता से उक्त फेसबुक Id ट्रेस किया गया तथा ट्रेस करने से बाद उक्त फेसबुक Id का उपयोकर्ता मो0 उवैस पुत्र इकबाल कुरैशी निवासी मो0 तारीन गाड़ीपुरा थाना RCM जनपद शाहजहाँपुर को पाया गया ।
दिनांक 18.07.21 की सुबह थाना सदर बाजार व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मा0 प्रधानमत्रीं पर अभद्र टिप्पणी कर फेसबुक पर पोस्ट करने वाले अभियुक्त उवैस उपरोक्त को GIC तिराहे से गिरफ्तार किया गया । पूछताछ मे अभियुक्त बताया कि मैने ही यह अभद्र टिप्पणी फेसबुक पर पोस्ट की है । अभियुक्त के कब्जे से एक मोबाइल बरामद किया गया जिसे खुलवाने पर आरोपी द्वारा फेसबुक एकाउण्ट पर उक्त अपत्तिजनक पोस्ट व अशोभनीय कमेंट मिले ।
नाम पता अभियुक्तः
1- मो0 उवैस पुत्र इकबाल कुरैशी निवासी मो0 तारीन गाड़ीपुरा थाना RCM जनपद शाहजहाँपुर
बरामदगीः-
1- 01 ओप्पो मोबाइल ।
पुलिस टीमः-
(1) श्री मनोहर सिह- निरीक्षक थाना सदर बाजार
(2) का0 2163 विशाल मलिक -थाना सदर बाजार
(3) का0 मोहित मिश्रा- थाना सदर बाजार
(4) का0 261 अतुल कुमार- थाना सदर बाजार
(5) का0 1982 शिवम कुमार-सर्विलांस सेल
(6) का0 अजय -सर्विलांस सेल
(7) का0 सजींव कुमार-सर्विलांस सेल