कोरांव/प्रयागराज : उपरौध क्षेत्र के भौंसरा जागीर दसवार में खुले क्रय केन्द्र पर केंद्र प्रभारी के ताना शाही से महीनों से खड़े किसानों के टैक्टर आज दिनाँक 02/01/2021 को अपने अपने घर वापस जाने को मजबूर हो गए अपने धांन लदे ट्रैक्टर को लेकर वापस जाते किसान सिद्ध नारायण से बात करने पर मालूम हुआ कि हल्का लेखपाल व केंद्र प्रभारी के द्वारा 18/12/2020 को ही खरीद हेतु टोकन बितरित किया गया था जिसमे दर्जनों किसानों को टोकन बितरित किया गया था जिस पर 14/01/2021 तक धांन तौलने का दिनांक डाला गया था किंतु अचानक तौल बंद होने पर किसान मजबूर है इससे मालूम होता है कि सरकार के कथनी और करनी मे अंतर है किसानों द्वारा पूँछे जाने पर केंद्र प्रभारी द्वारा कारण नही बताया गया उक्त प्रकरण की जानकारी केंद्र प्रभारी विकाश मिश्रा से दूर संचार के माध्यम से ली गई तो उन्होंने कहा कि आज श्रीमान जिलाधिकारी प्रयागराज की मीटिंग हुई जिसमे हमे बिना कारण बताए ही खरीद बंद करने का आदेश जारी किया गया है इसलिए तौल नही होगी अन्य किसानों से जानकारी लेने से पता चला कि अगर धांन तौलने का कार्य जल्द शुरू नही किया गया तो किसान रोड पर आकर चक्का जाम करने को मजबूर होंगे जिसमे मुख्य रूप से पप्पू सिंह, विजय शंकर, नन्दलाल, इंद्रबहादुर, रामकृष्ण मुखिया, अनिल कुमार शुक्ला, अम्रीका प्रसाद,मुन्नीलाल सिंह आदि किसान अपने अपने धानो को वापस लानें पर मजबूर हैं.
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव उमाशंकर कुशवाहा 7571974858