फिटकरी के फायदे जानकार हैरान रह जायेंगे आप

हर चीज किसी न किसी जगह अर्थात रोग या बीमारी में काम आ सकती है बस हमें पता होना चाहिए। इसमें एक है फिटकरी ,फिटकरी महज़ पानी साफ़ करने के काम ही नहीं आती बल्कि इससे कई शारीरिक बीमारियाँ भी दूर हो जाती हैं। फिटकरी का प्रयोग एलोपेथी और आयुर्वेदिक दोनों में ही किया जाता है। आज हम आपको फिटकरी के ऐसे फायदे बताएँगे जो कि काफी लाभदायक हैं, तो ये हैं वो फायदे:

शेविंग कट – चुटकी भर फिटकरी पानी में डालकर, उससे मुहँ को धोएं इससे रेजर कट से हुआ खून का बहाव रुक जाता है।

पसीने की बदबू – पानी में एक चुटकी फिटकरी डालकर नहाने से पसीने की बदबू दूर हो जाती है।

चोट लगने पर – चोट लगने पर या फिर कोई घाव होने पर फिटकरी के पानी से धोने पर खून का बहाव रुक जाता है।

दांतों में दर्द- दांतों में दर्द होने पर या फिर दांतों में कीड़े लगने पद फिटकरी के पानी से कुल्ली करके ये तकलीफ दूर हो जाती है।

चेहरे की झुर्रियां – रोजाना फिटकरी के पाने से धोने और या फिर फिटकरी को मुँह में घिसने पर झुर्रियां दूर हो जाती हैं।

मुँह के बदबू – रोजाना फिटकरी के पानी से कुल्ला करने से मुँह के बदबू दूर हो जाती है।

सांस की बीमारी- तबे पर भुनी हुई चुटकी भर फिटकरी को शहद के साथ रोज़ सुबह लेने से सांस की बीमारी में फायदा होता है।