पीलीभीत में स्कूल की दीवार तोड़ने पहुंचे क्षेत्रीय अधिकारी व लेखपाल तो प्रधानाचार्य ने दी खुद को जलाने की धमकी

पीलीभीत में एक निजी स्कूल की दीवार तोड़ने के लिए कानूनगो व हलका लेखपाल जेसीबी लेकर पहुंचे तो प्रधानाचार्य ने बिना नोटिस दिए निर्माण तोड़ने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान प्रधानाचार्य ने आत्मदाह की धमकी भी दी। इस पर दीवार तोड़ने पहुंचे अधिकारी वहां से लौट गए।

टनकपुर हाईवे पर संचालित निजी स्कूल में हलका लेखपाल सौरभ गंगवार और कानूनगो लोकेश गंगवार अवैध निर्माण बताते हुए जेसीबी लेकर पहुंचे। मामले की जानकारी लगने पर विद्यालय की प्रधानाचार्य बाहर निकल आईं और प्रशासनिक अधिकारियों पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगीं।

उनका आरोप था कि बिना नोटिस दिए निर्माण ढहाया जा रहा है। एक जनप्रतिनिधि के इशारे पर अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं। इस दौरान काफी देर तक वहां पर हंगामा चलता रहा। स्कूल का अधिकतर स्टाफ भी बाहर निकल आया। इस पर मौके पर पहुंचे अधिकारी व लेखपाल वहां से लौट गए।