टाइगर रिजर्व में हर दिन वन्यजीवों के अलग-अलग नजारे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होते रहते हैं। एक वीडियो फिर प्रसारित हो गई। जिसमें बाघ एक भालू को जंगल के भीतर दौड़ा रहा है। पर्यटकों द्वारा बनाई गई यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब प्रसारित हो रही है।
मामला टाइगर रिजर्व के वन क्षेत्र का है। दो दिन पूर्व टाइगर रिजर्व में कुछ पर्यटक सफारी का आनंद ले रहे थे। एक सफारी वाहन से कुछ पर्यटक आगे बढ़े। दूसरे सफारी वाहन से कुछ पर्यटक अगले वाहन से कुछ दूरी पर पीछे थे। पीछे वाले पर्यटक अपने कैमरे से जंगल के नजारे को कैद कर रहे थे। इसी बीच पर्यटकों को एक भालू जंगल मार्ग पर एक ओर से दूसरी ओर भागता हुआ नजर आया।
पर्यटकों ने भागते भालू को कैमरे में कैद करना प्रारंभ कर दिया। तभी अचानक पर्यटकों ने देखा कि एक बाघ भालू को दौड़ा रहा है। भालू बाघ के डर से घबराकर खुद को बचाने का प्रयास कर रहा था। इसी क्रम में पर्यटकों ने कैमरे में वीडियो बनाना चालू रखा और बाघ भी भालू के पीछे-पीछे दौड़ता हुआ कैमरे में कैद हो गया।
चूंकि भालू की आयु कम थी, इसलिए बाघ भालू पर हमला करके उसको नुकसान पहुंचा सकता था। इसलिए बाघ के भय से भालू भाग रहा था। दोनों वन्यजीव भागते हुए घने जंगल में चले गए और पर्यटकों की आंखों से ओझल हो गए। बाघ ने भालू पर हमला किया या नहीं यह स्पष्ट नहीं हो सका। पर्यटकों ने बाघ द्वारा भालू को दौड़ाते हुए की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दी। देखते ही देखते यह वीडियो खूब प्रसारित हो गई। अब यह वीडियो काफी पसंद की जा रही है।