न्यूड सीन करवाने के लिए इस हसीना को डायरेक्टर ने पिला दी थी शराब, एक-दो नहीं बल्कि 7 बार उतरवाएं ?

बॉलीवुड की लगभग हर हसीना ने फिल्मों में बोल्ड सीन्स दिए हैं. कुछ एक्ट्रेसेस बिकिनी पहने दिखी हैं, तो कुछ एक्टर संग इंटीमेट सीन में हदें पार करती नजर आई हैं. इन सबके बीच कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस भी हैं, जो न्यूड सीन्स करके तहलका मचा चुकी है, लेकिन आज हम आपको उस एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं, जिससे न्यूड सीन करवाने के लिए डायरेक्टर ने ही शराब का सहारा लिया था. इस एक्ट्रेस को न्यूड सीन के लिए शराब पिलाई गई थी. आइए आपको इस एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं.

साल 2018 में आई वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. इस सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान की जोड़ी ने कमाल कर दिया, लेकिन कुब्रा सैत ने भी अपने काम से हर किसी का ध्यान खींच लिया. इस सीरीज में कुर्बा सैत ने ट्रांसजेंडर का रोल निभाकर हर किसी को हैरान कर दिया था. उनके कैरेक्टर का नाम Cuckoo था. कुब्रा ने इस सीरीज में बोल्ड सीन से तहलका मचा दिया था. कुब्रा सैत ने इस सीरीज में एक ऐसा सीन किया, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. सीरीज में एक सीन नवाजुद्दीन सिद्दिकी और कुब्रा सैत पर फिल्माया गया. इस सीन में कुब्रा रोते हुए नवाज के सामने अपने कपड़े उतारती हैं.

एक इंटरव्यू में कुब्रा ने बताया की ये सीन कैसे शूट किया गया? एक्ट्रेस ने कहा कि ऑडिशन के बाद मुझे बता दिया गया था कि सीरीज में न्यूड सीन है, जिसे काफी खूबसूरती से सूट किया जाएगा. जब आपके पास काम करने के लिए एक बेहतरीन टीम हो तो आप कभी गलत नहीं हो सकते. कुब्रा सैत ने आगे बताया कि इस सीन को शूट करने से पहले अनुराग कश्यप ने एक्ट्रेस को एक गिलास व्हिस्की पिलाई और फिर पूरी भावनाओं के साथ लाइनों को सुनाया गया.

एक्ट्रेस ने आगे खुलासा किया कि उन्होंने मुझे सात बार सीन करने को कहा और हर बार सीन के बाद, वह मेरे पास आते थे कहते कि मैं तुमसे इतनी बार ऐसा करवा रहा हूं, सॉरी. बस एक बार और, एक और बार, एक और इस सीन की वजह से मुझसे नफरत मत करना , गौरतलब है कि शो ‘सेक्सेड गेम्स’ के पहले सीजन में कई न्यूड और बेड सीन्स दिखाए गए हैं. यही नहीं बल्कि इस वेब सीरीज के कई सीन इंटरनेट पर लीक भी हो चुके हैं.