नशे में चूर होकर इस मशहूर एक्टर ने तब्बू के साथ की थी जबरदस्ती ?

तब्बू की एक्टिंग के साथ-साथ उनकी खूबसूरती भी फैंस को दीवाना बना देती है। उन्होंने फिल्म ‘बाजार’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद हम नौजवान, पहला-पहला प्यार, विजयपथ और प्रेम जैसी कई फिल्मों में काम किया। 90 के दशक की अभिनेत्री अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं और अपने फैंस का मनोरंजन कर रही हैं। जल्द ही तब्बू अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘भूत बंगला’ में नजर आएंगी।

तब्बू हिंदी सिनेमा की एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिनकी न तो लव लाइफ को लेकर कोई अफवाह उड़ती है और न ही वह खुद को किसी विवाद में फंसने देती हैं। हालांकि, 90 के दशक में ऐसा नहीं था। जहां शादीशुदा नागार्जुन से उनके अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी, वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस एक ऐसी मुश्किल में फंस गई थीं, जहां से उन्हें फिल्मों के विलेन डैनी डेंजोंगप्पा ने निकाला था। उनके साथ एक मशहूर अभिनेता और स्टार किड के पिता ने जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। कौन था वह एक्टर जिन्होंने जबरन एक्ट्रेस को किस करने की कोशिश की थी और उसके खिलाफ बड़ी बहन फराह नाज ने किस तरह का एक्शन लिया था,

टीनेज तब्बू को पार्टी में छेड़ रहा था ये मशहूर एक्टर

ये किस्सा साल 1986 में फिल्म ‘दिलजला’ की शूटिंग के दौरान का है। सत्तिराजू लक्ष्मीनारायण उर्फ बापू के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जैकी श्रॉफ और फराह नाज ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में काजोल की मां तनूजा, डैनी, राजेश पुरी जैसे कलाकार अहम भूमिका में थे। एक खबर के मुताबिक, जब इस फिल्म की मॉरिशस में शूटिंग चल रही थी, तो फराह नाज को कंपनी देने के लिए उनकी छोटी बहन तब्बू भी वहीं मौजूद थीं।

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान डैनी डेंजोंगप्पा ने अपने घर पर एक पार्टी का आयोजन किया, जहां उन्होंने अपनी पूरी कास्ट और क्रू को इनवाइट किया। फराह नाज अपनी टीनेज बहन तब्बू को भी इस पार्टी में लेकर पहुंची थीं। रिपोर्ट में किए गए दावे के मुताबिक, इस पार्टी में फिल्म के लीड एक्टर जैकी श्रॉफ ने काफी शराब पी ली थी और उन्होंने जबरन तब्बू को किस करने की कोशिश की। तब्बू ने खुद को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन जब जैकी श्रॉफ हरकतों से बाज नहीं आए, तो डैनी बीच में आए और उन्होंने जैकी श्रॉफ को दूर खींचा।

फराह नाज ने जैकी श्रॉफ पर लगाए थे गंभीर आरोप

इस पूरी घटना पर तब्बू ने कुछ नहीं कहा, लेकिन कथित तौर पर उनकी बड़ी फराह नाज बहन जैकी श्रॉफ के बर्ताव से इतना ज्यादा गुस्सा हुईं कि उन्होंने मीडिया के सामने एक्टर पर आरोप लगाया कि अभिनेता ने पार्टी में शराब पीकर उनकी बहन के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। हालांकि, बाद में फराह खान ने इस मामले को ये कहकर सैटल किया कि ये सिर्फ एक मिसअंडरस्टैंडिंग थी। इस हादसे के बाद तब्बू ने उन फिल्मों में जरूर काम किया, जिनका हिस्सा जैकी श्रॉफ थे, लेकिन उनके अपोजिट उन्होंने कभी कोई फिल्म नहीं की।

Leave a Comment