समस्या ना हो इसीलिए पति पत्नी की उम्र में इतने साल का अंतर होना चाहिए,

हमारे शास्त्रों के अनुसार विवाह एक ऐसा बंधन है जिसे हर किसी को अपना जीवन स्वीकार करना ही पड़ता है | कभी परिवार वालो की खुशी के लिए तो कभी समाज की संतुष्टि के लिए तो कभी खुद की ख़ुशी के लिए मन करता है हर हालत में हमें इस दाम्पत्य जीवन में आना ही होगा और घर ग्रहस्ती के भव बंधन को स्वीकार करना ही पड़ेगा,कहते है की जीवन को सुखी बनाना है तो अर्धांगनी को अपने समांनातर जीवन का हिस्सा बनाना ही पड़ेगा, वक्त ने इंसानों की सोच को भी काफी बदल कर रख दिया है आज के समय में ऐसी बहुत सारी चीज़े मनुष्य के लिए एक समान हो चुकी है|
आज किसी को जिंदगी भर का साथी चुनने से पहले उसमे कई तरह की बातें देखी जाती है कई चीज़ों को ध्यान में रखा जाता है| इनमे से एक अहम् चीज़ है दोनों की उम्र का अंतर | अक्सर ही इस बात को लेकर क्न्फ्यूज़न बना रहता है की आख़िर लड़के और लड़की के बीच उम्र का कितना अंतर होना चाहिए तो आज हम आपको बताएँगे की पुरुष और स्त्री के शादी के वक्त उनकी उम्र में कितना अंतर होना चाहिए |एक रिसर्च के अनुसार पति और पत्नी का रिश्ता सबसे अटूट और अहम रिश्ता माना जाता है . ऐसे में उनका रिश्ता तभी टिक पाता है, जब वह एक दुसरे को अच्छे से समझे और दोनों में आपसी साझेदारी हो और ये साझेदारी तभी मुमकिन है जब दोनों की उम्र में ख़ास अंतर न हो, आमतौर पर यदि बड़ी उम्र की महिला और छोटी उम्र के पुरुष की उम्र में सिर्फ कुछ सालों का अंतर हो तो बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता लेकिन जब यही फर्क 10 से 12 साल तक का हो तो काफी फर्क पड़ता है |
यह तो हम सभी जानते है की हर उम्र में अलग अलग तरह की चुनोतियां होती है | दोनों पार्टनर्स के लिए एक दुसरे की चुनोतियों को समझना मुश्किल होता है | इससे दिक्कतें बढती ही है ऐसे में अगर आपको आपकी उम्र से बड़ा साथी मिलता है तो वह आपकी पसंद और सपनो को नादानी का नाम देगा जिससे आपके रिश्ते में अनबन हो सकती है | इसलिए हम आपको यही सलाह देंगे की आपको शादी बराबर उम्र में करनी चाहिए क्यूंकि अगर एक साथी बड़ी उम्र का हो और दूसरा साथी छोटी उम्र का हो उनकी सोच एक जैसी नही होगी और आने वाले समय में रिश्तो को शायद गंभीरता से समझा जा सके ,

Leave a Comment