जयपुर । थायराइड की परेशानी होना आज के समय में लोगों में बहुत ही आम बात है । आज कल की जीवन शेली जिस तरह की हो चली है उसके चलते लोगों का बीमारियों से घिर जाना कोई बड़ी बात नही है खास कर जिस तरह का खानपान आज हम कर रहे हैं तब । आज कल का खानपान ना तो शुद्ध आता है न ही हम घर पर बना भोजन करते हैं ज़्यादातर समय हम बाहर का भोजन करते हैं जो की बीमारी की असल जड़ होता है । थायराइड की परेशानी एक बार हो जाये तो यह बहुत सारी परेशानियों को भी अपने साथ ले आता है । मोटापा , शुगर , दिल की बिमराई , कैलेस्ट्रोल , थकान , आयरन की कमी और ना जाने क्या क्या और इसके कारण हम सारा जीवन बंध जाते हैं कभी कभी तो हालत यह हो जाते हैं की लोगों को उठे बैठे तक में परेशानी हो जाती है यानि जोड़ों की समस्या होने लगती है और उसके साथ ही बुखार रहना भी शुरू हो जाता है ।
आज हम आपको इस परेशानी से बचने का रामबाण इलाज़ बताने जा रहे हैं जिसे अपना कर आप इस बीमारी को खुद से जड़ से दूर कर पाने में सक्षम हो सकते हैं । आप को बहुत ज्यादा कुछ नहीं करना है आपको आप ही के रसोई घर में से इस बीमारी की दवा को निकालना होगा जी हाँ वह भी बहुत ही छोटी सी दवा ।
वह है साबुत धनिया। इस नुस्खे का उपयोग करने के लिए आप एक चम्मच साबुत धनिया पानी में भिगोकर कर रात भर के लिए छोड़ दे। और सुबह उठने के बाद धनिया और इसके पानी को किसी बर्तन में निकाल कर अच्छी तरह उबाल लें। इसे इतना उबालें कि इसका उबलने के बाद केवल चौथा हिस्सा ही बचे। इसके बाद इसे आप अच्छी तरह ठंडा कर ले, जब यह ठंडा हो जाए तो इसे एक गिलास में छानकर इसका सेवन करें। अगर आप कुछ दिनों तक इस नुस्खे का इस्तेमाल करने से आपको जल्द ही मिल जाएगा आराम। तो जल्दी आपको थायराइड की बीमारी से छुटकारा मिल जाएगा।