जौनपुर में सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा ने किया नामांकन:बोले-जौनपुर समेत पूरे पूर्वांचल की जनता एनडीए से है नाराज

जौनपुर में 25 मई को दो लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। जिसको लेकर नामांकन की प्रक्रिया जोरो पर चल रही है। लोकसभा चुनाव में छठवें चरण के मतदान हेतु नामांकन के पाचवें दिन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा ने एक विशाल जन सैलाब के साथ कलेक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में पहुंच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कुशवाहा मीडिया से रूबरू होते हुए जौनपुर संसदीय सीट पर समाजवादी पार्टी की जीत का दावा करते हुए कहा कि यह चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है। एक तरफ तो संविधान खत्म करने वाला एनडीए गठबंधन है तो दूसरी ओर संविधान बचाने वाला इन्डिया गठबंधन है। जनता अबकी बार इन्डिया गठबंधन के साथ आ चुकी है। यह चुनाव लोकतंत्र बचाने के लिए भी हो रहा है, उन्होंने कहा आज चुनाव में मुद्दा है मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और हमारे युवाओं को अग्निवीर योजना के साथ ठगहारी का मुद्दा है। चुनाव में जनता का आशीर्वाद मिलने के बाद जौनपुर के विकास, मेडिकल कॉलेज के अधूरे कामों को पूर्ण करना, किसनो को उनके उपज का सही और उचित मुल्य दिलाने का कार्य होगा ।