मैनपुरी के दरवाह में स्कूल के समय दुकान पर टाइमपास कर रहे थे शिक्षामित्र, ग्रामीण ने बनाया वीडियो तो पारा हुआ गर्म, झपट पड़े

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मंगलवार को प्राइमरी विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र स्कूल समय में दुकान पर बैठकर टाइमपास कर रहे थे। बच्चे इधर-उधर घूम रहे थे। ग्रामीण ने शित्रामित्र का वीडियो बनाना शुरू किया तो उनका पारा हाई हो गया। वह युवक पर झपट पड़े। शिकायत पर पुलिस ने भी ग्रामीण का ही शांतिभंग में चालान किया। इसका वीडियो भी सामने आया है।

मामला दन्नाहार थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय, दरवाह का है। यहां तैनात शिक्षामित्र विश्वनाथ सिंह विद्यालय के समय में दुकान पर बैठकर टाइमपास कर रहे थे। ग्रामीण प्रज्ज्वल दीक्षित मोबाइल से उनका वीडियो बनाने लगे। इस पर शिक्षक आगबबूला हो गए। वह मोबाइल छीनने के लिए दौड़े। इसके बाद छीना झपटी होने लगी।

वीडियो में सुना जा सकता है कि महिला शिक्षक को मना कर रही है। लेकिन, वह नहीं मानें। शिक्षामित्र ने थाने में शिकायती पत्र भी दिया। कहा कि विद्यालय से बाहर लगे हैंडपंप से पानी पीने को लेकर विवाद हुआ है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में शिक्षक समय से नहीं आते हैं। गरीबों के बच्चे पढ़ते हैं।

घटना के समय भी वह दुकान पर बैठकर टाइमपास कर रहे थे। प्रज्ज्वल इसका वीडियो बनाने लगे। इस पर वह आगबबूला हो गए और मोबाइल छीनने लगे। प्रज्ज्वल ने बताया कि शिक्षामित्र विद्यालय से बाहर दुकान के पास बैठे थे। उस समय सुबह के 10.15 बजे थे। बच्चे इधर-उधर खेल रहे थे। पुलिस ने शिक्षामित्र की शिकायत पर प्रज्ज्वल दीक्षित का शांतिभंग में चालान किया है।