शाहगंज(जौनपुर): आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनी रही रहे और आम जनमानस को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसलिए सरकार ने आवश्यक वस्तुओं सब्जी-फल, दूध, दवाओं जैसे कारोबारियों को रियायत दी है बावजूद इसके डायल 100 के जवान लॉकडाउन का हवाला देते हुए एक सब्जी के कारोबारी को उठा लाए और कोतवाली में बैठा दिया। आपदा में अवसर तलाशते डायल 100 की करतूत की जानकारी सोमवार की तड़के उद्योग व्यापार मण्डल की कार्यकारिणी को हुई तो उद्योग व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि मंडल की दखल पर प्रभारी निरीक्षक ने उक्त व्यवसायी को छोड़ा।
क्षेत्र अंतर्गत मलहज़ गांव निवासी थोक सब्जी व्यापारी शंभूनाथ बिंद रविवार को वजीरगंज अयोध्या से सब्जी लेकर देर रात नगर के आजमगढ़ रोड स्थित नई सब्जी मण्डी पहुंचे ही थे कि डायल 100 पुलिस ने व्यापारी को पकड़ लिया और उसे लेकर थाने आ आई। सोमवार की तड़के प्रकरण की जानकारी होते ही नई सब्जी मंडी के प्रमुख व्यवसाई संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता अब्दुल्ला राईन ने तत्काल उद्योग व्यापार मण्डल की कार्यकारिणी को प्रकरण की जानकारी दी। जिसपर उप्र उद्योग व्यापार मंडल शाहगंज इकाई का प्रतिनिधिमंडल सुबह कोतवाली पहुंचा।
लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में पुलिस द्वारा थाने लाए गए व्यापारी के संदर्भ में प्रतिनिधि मंडल ने तर्क दिया कि थोक व्यापारी रात में ही सब्जी फल नहीं लाएगा तो सुबह वह क्या बेचेगा जिस पर प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश मिश्रा ने आशानुरूप व्यापारी को छोड़ दिया। कोतवाली से छूटते ही सब्जियों के भारी नुकसान से बचने पर व्यापारी का चेहरा खिल उठा और उसने प्रतिनिधि मंडल को धन्यवाद दिया। वहीं संगठन के तहसील अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल और नगर अध्यक्ष विनोद अग्रहरि सहित पूरी टीम ने क्षेत्र के व्यापारियों से अनुरोध किया है कि सभी व्यापारी अनलॉक फोर के दौरान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का गंभीरता से पालन करें, सरकार द्वारा जारी निर्देश हम नागरिकों के हित और सुरक्षा के लिए ही बनाए गए हैं।